रोसड़ा : महादेवमठ दुर्गा मंदिर परिसर में 58 फुट के रावण का पुतला जलाया गया. उद्घाटन थानाध्यक्ष नरेश पासवान पलीते में आग लगा कर किया़ व्यवस्थापक जगदीप पूर्वे ने थानाध्यक्ष को पाग एवं चादर भेंट कर सम्मानित किया़ सुनील कुमार की अगुआई में स्थानीय युवकों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे़
Advertisement
धू-धू कर जला रावण
रोसड़ा : महादेवमठ दुर्गा मंदिर परिसर में 58 फुट के रावण का पुतला जलाया गया. उद्घाटन थानाध्यक्ष नरेश पासवान पलीते में आग लगा कर किया़ व्यवस्थापक जगदीप पूर्वे ने थानाध्यक्ष को पाग एवं चादर भेंट कर सम्मानित किया़ सुनील कुमार की अगुआई में स्थानीय युवकों ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये थे़ शिवाजीनगर. जानकीनगर, दसौत, […]
शिवाजीनगर. जानकीनगर, दसौत, लक्ष्मीनिया आदि गांवों में रावण, मेघनाद, कुंभकरण के पुतले का दहन हुआ. आयोजन गुरुकुल के निदेशक सौरभ कुमार चौधरी की ओर से किया गया था. श्री चौधरी ने कहा कि बुराई पर अच्छाई का प्रतीक कायम रहने को लेकर हर वर्ष लोग रावण दहन करते हैं. इससे यह संदेश जाता है कि हम बुराई की राह को छोड़ कर अच्छाइयों का अनुशरण करें. मौके पर बीडीओ बिड्डू कुमार राम, सीओ राजीव रंजन चक्र वर्ती, बीइओ राम प्रवेश सिंह, ओपी अध्यक्ष संजीत कुमार, गुरुकुल के संस्थापक जनार्दन चौधरी, शंभु नारायण चौधरी, मुखिया उदन सहनी, प्रदीप कुमार महतो आदि थे.
सरायरंजन. लाटबसेपुरा स्थित दुर्गा मंदिर में 40 फुट ऊंचे रावण एवं 35 फुट के पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के पुतले का दहन किया गया. उद्घाटन विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी ने किया. पंचायत के मुखिया रंजीत महतो, सरपंच चितरंजन शर्मा, प्रमोद प्रभाकर, संजय गुप्ता, विक्रम गुप्ता, अगम कुमार, राजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
शाहपुर पटोरी. जननायक कर्पूरी स्टेडियम में रावण दहन हुआ. अध्यक्षता रामभवन चौधरी ने की. संचालन प्रो अशरफ इमाम ने किया. मोरवा विधायक विद्यासागर निषाद, एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी रवीश कुमार, थानाध्यक्ष बीएन मेहता, बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ इंद्रदेव पंडित, संतोष चौधरी, रामचंद्र चौधरी, वीरचंद्र राय, विजयकांत राय आदि थे. बिथान. सखवा में करेह नदी स्थित बांध पर रावण का पुतला दहन किया गया. मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार राय, थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद आदि थे.
कल्याणपुर. दशहरा के मौके पर रावण दहण का कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. क्षेत्र के कल्याणपुर वीरसिंहपुर, जर्नादनपुर, जटमलपुर आदि स्थानों पर रावण दहना हुआ. शांति व्यवस्था के लिए सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष अमजद अली, रामलखन सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सक्रिय रहे.
परिजनों का हंगामा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement