10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास के बाद जख्मी बहू ने भी दम तोड़ा

वारदात. मथुरापुर में सोमवार की शाम सास व बहू पर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग घटना से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़ समस्तीपुर : थुरापुर गोलीकांड में सास के मरने के महज कुछ घंटे बाद जख्मी बहू ने भी दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते […]

वारदात. मथुरापुर में सोमवार की शाम सास व बहू पर हुई थी अंधाधुंध फायरिंग

घटना से परिजनों पर टूटा गमों का पहाड़
समस्तीपुर : थुरापुर गोलीकांड में सास के मरने के महज कुछ घंटे बाद जख्मी बहू ने भी दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल से रेफर किये जाने के बाद पीएमसीएच जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सास व बहू को सोमवार की देर शाम अपराधियों ने उस समय गोली मार दी थी, जब वे अपने रिश्तेदार मथुरापुर निवासी भरत साह के घर से मिठाई देकर वापस लौट रही थीं. आर्य समाज रोड निवासी सह रेलकर्मी राम नरेश साह के परिवार में कुछ घंटे पूर्व जहां खुशियों के फूल बरस रहे थे, वहां अब गमों का पहाड़ टूट पड़ा है.
राम नरेश ने पत्नी प्रतिभा देवी के साथ-साथ पुत्र गौतम साह की पत्नी यानी बहू मंजू को भी खो दिया. घटना के बाद मंगलवार को उसके छोटे पुत्र के पहुंचने पर सास व बहू की एक साथ अर्थी उठी. यह दृश्य इतना भयावह था कि राह चलते लोगों का भी देखकर कलेजा फट जा रहा था. घटना के बाद मंगलवार को दिन भर रामनरेश के आर्यसमाज रोड स्थित घर पर रिश्तेदार व जान-पहचान वालों का तांता लगा रहा. घर की महिलाओं एवं रिश्तेदारों के क्रांदन से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया था.
बहन के घर गयी थी: प्रतिभा देवी के तीसरे पुत्र जो रेलवे में कार्यरत हैं, उसकी 10 जुलाई को शादी की बात तय हुई थी. एक-दो दिनों में उसकी शादी की तिथि भी पक्की होने वाली थी. इस खुशी को अपनी बहन के साथ साझा करने के लिए ही वह अपने बहनोई मथुरापुर के भरत साह के यहां गयी थी. मथुरापुर जाने से पहले उसने अपनी बहू व छह वर्षीय पोता को भी साथ ले लिया था. वहां अपने पुत्र के शादी तय होने की खुशी में बहन को मिठाई देकर उन्हें खुशखबरी सुनायी व कुछ देर के बाद वापस लौट गयी. उसके साथ उसकी बहन की बेटी एश्वर्या भी कुछ दूर तक उन्हें छोड़ने के लिए घर से निकली थी. घर से बाहर निकलते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें प्रतिभा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी और मंजू ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
एक साथ उठी सास व बहू की अर्थी
छोटे बेटे की शादी तय होने पर मिठाई लेकर रिश्तेदार को खुशखबरी सुनाने गयी थीं दोनों
मना कर रहा था बेटा
कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता. प्रतिभा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रतिभा देवी का पुत्र गौतम का कहना था कि उसने अपनी मां को घटना के दिन मथुरापुर जाने से कई मर्तबा मना भी किया था. गौतम अपनी मां को दूसरे दिन जाने की बात कह रहा था. लेकिन वह मिठाई खराब हो जाने का हवाला देते हुए सोमवार की शाम ही बहन के यहां चली गयी व यह हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें