दलसिंहसराय : दलसिंहसराय के बंबैया हरलाल पंचायत में थूक चटाने के मामले में आरोपित सरपंच बौआ जी झा को एसीजेएम कोर्ट से शनिवार को जमानत दे दी गयी. जानकारी के मुताबिक, आरोपित सरपंच के अधिवक्ता ने कोर्ट से जमानत का अनुरोध किया था. कोर्ट में बचाव व अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद संबंधित कोर्ट ने इससे पहले सुनवाई में फैसला सुरक्षित रख ली थी.
वहीं शनिवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने आरोपित सरपंच की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उसे जमानत दे दी. बताते चलें कि बंबैया हरलाल के भैरव लाल सह ने उक्त सरपंच को आरोपित करते हुए थाने में उसके विरुद्ध बुलाकर पहले पिटाई करने , फिर थूक चटा कर उठक बैठक कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज़ कराई थी. इसके बाद आठ जुलाई को सरपंच को पकड़कर कोर्ट में हाज़िर कराया था
हालांकि, सरपंच ने स्वयं पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने की बात कही थी जबकि पुलिस बछवारा के रसीदपुर लाइन होटल से उसके गिरफ्तार करने की बात कही थी. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड होने के बाद काफी चर्चा के बाद वरीय अधिकारियो की पहल के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस हिरासत में सरपंच ने खुद को निर्दोष बताया था.