समस्तीपुर : मस्तीपुर डाक प्रमंडल का मुख्यालय मुजफ्फरपुर से हटाकर भागलपुर किये जाने से कर्मचारियों में हताशा है. रविवार को ही डाक मंत्रालय ने मुख्यालय को बदल दिया है. इस बाबत कई कर्मचारियों का कहना था कि पहले जहां मुख्यालय की दूरी मात्र एक घंटे में तय हो जाती थी. अब हर छोटे बड़े कार्यों के लिये पांच घंटे का सफर कर्मचारियों को तय करना होगा.
इसके अलावा यह दूरी 200 किमी से अधिक की पड़ेगी. इस बाबत पदाधिकारियों ने भी अपनी समस्या जाहिर कर दी. जिसपर डाक विभाग ने कु छ दिनों के तक के लिये ही इसे बदलने की बात स्वीकार की है.