13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग की छूट गयी ट्रेन विकलांग बोगी में अवैध कब्जा

समस्तीपुर : बरौनी से दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डब्बे में शनिवार को अवैध यात्रियों ने कब्जा जमा रखा था. इस कारण एक दिव्यांग यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. उक्त दिव्यांग यात्री ने घटना को लेकर सहायक स्टेशन मास्टर की शिकायत पुस्तिका में परिवाद दायर किया है. यात्री […]

समस्तीपुर : बरौनी से दिल्ली जा रही 12553 वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के विकलांग डब्बे में शनिवार को अवैध यात्रियों ने कब्जा जमा रखा था. इस कारण एक दिव्यांग यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. उक्त दिव्यांग यात्री ने घटना को लेकर सहायक स्टेशन मास्टर की शिकायत पुस्तिका में परिवाद दायर किया है.

यात्री ने परिवाद में कहा है कि सुबह वह टिकट लेकर वैशाली एक्सप्रेस की विकलांग बोगी में चढ़ने के लिए गये. लेकिन बोगी में अवैध लोगों ने कब्जा जमा रखा था. बोगी ठसाठस भड़ी हुई थी. जिससे चाह कर भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाये. उन्होंने कहा कि ट्रेन में विकलांगों को चढ़ाने के लिए स्टेशन पर कोई सुविधा भी नहीं है. इससे विकलांग यात्रियों को परेशानी हो रही है. उधर, शिकायत को देखते हुए डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मामले की जांच का निर्देश दिया है.

वैशाली एक्सप्रेस से जाने वाला था दिल्ली

स्टेशन के परिवाद पुस्तिका में दर्ज की शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें