समस्तीपुर : डीआरएम सुधांशु शर्मा ने शनिवार को स्थानीय स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर की कुव्यवस्था देख डीआरएम ने संबंधित अधिकारी को फटकार लगायी. डीआरएम के स्टेशन पर निरीक्षण की सूचना पर बाद में अन्य शाखा अधिकारी भी पहुंचे.
अचानक डीआरएम के स्टेशन पहुंचने पर रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया. डीआरएम ने जयनगर से अमृतसर जा रही शहीद एक्सप्रेस की भी जांच की. ट्रेन में रेलनीर के बदले दूसरी कंपनी का पानी बेचे जाने का मामला उजागर हुआ. उन्होंने ट्रेन से अवैध पानी जब्त कर आरपीएफ को कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने ट्रेन में खुद यात्रियों से टिकट की मांग भी की. इस दौरान कई बेटिकट यात्री भी पकड़े गये. बाद में उन्होंने फुटओवर ब्रिज के निर्माण स्थल का भी जायजा लिया व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि पुल का काम समय सीमा के अंदर पूरा करें.
पेंट्रीकार संचालक पर भड़के
निरीक्षण के दौरान जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस आ गयी. डीआरएम ने ट्रेन में टिकटों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान कई यात्रियों ने डीआरएम को बताया कि ट्रेन में रेलनीर नहीं मिल रहा है, जबकि दूसरी कंपनी का पानी लोगों को दिया जा रहा है. इस पर डीआरएम ने जांच शुरू की तो मामला सही पाया. ट्रेन में रेलनीर के बदले अन्य प्रतिबंधित कंपनी का बोतलबंद पानी बेचा जा रहा था. डीआरएम ने आरपीएफ को सभी अवैध पानी जब्त कर कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पेंट्रीकार संचालक पर जुर्माना किया जायेगा.
आरपीएफ जवानों को कहा निलंबित कर दूंगा : निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने देखा कि प्लेटफाॅर्म पर कई बाइक व स्कूटर लगी है. इस पर उन्होंने प्लेटफाॅर्म पर तैनात आरपीएफ जवानों को फटकार लगाते हुए बाइक जब्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुन: जांच हुई और बाइक दिखा तो निलंबन की कार्रवाई होगी.
फुटओवर ब्रिज के निर्माण का लिया जायजा : फुटओवर ब्रिज के निर्माण का उन्होंने जायजा लिया व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की क्वालिटी के साथ समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने को कहा.
डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण
स्टेशन पर अधिकारियों को निर्देश देते डीआरएम सुधांशु शर्मा.