समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के कार्यरत हवलदार कर्मवीर सिन्हा व विभा कुमारी रानी को आरपीएफ के लिए अनफीट घोषित कर दिया गया है. दोनों हवलदारों को रेलवे के दूसरे विभाग में कार्य लेने के लिए कमेटी जीएम को अनुशंसा भेजेगी. जीएम कमेटी की बात पर सहमत हुए तो दोनों को क्लर्क बनाया जा सकता है. जांच कमेटी में धनबाद रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट एएएन झा, डॉ मनीष कुमार व सीनियर डीपीओ बीएन सिंह शामिल हुये.
जांच के दौरान हवलदार कर्मवीर व विभा कुमारी रानी कमेटी के सामने पेश हुईं. इंटरव्यू व विभिन्न कोणों से की गई जांच के बाद कमेटी ने पाया कि दोनों आरपीएफ में काम करने लायक नहीं हैं. दोनों की नौकरी अभी बची हुई है. इसलिए रेलवे के दूसरे विभागों में इनका उपयोग टेबल वर्क में किया जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि कमेटी ने कर्मवीर को हेड क्लर्क व विभा को टाइपिस्ट बनाने की अनुशंसा की है.