खुशखबरी. बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को होगी सहूलियत
Advertisement
स्टेशन पर लगेगी लिफ्ट
खुशखबरी. बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को होगी सहूलियत स्टेशन के बाजार के प्लेटफॉम एक व कारखाना की ओर प्लेटफॉर्म सात पर लगेगी लिफ्ट छह माह के अंदर यात्रियों को मिलने लगेगी सुविधा फुटओवर ब्रिज पर भी भीड़ होगी कम समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे प्रशासन […]
स्टेशन के बाजार के प्लेटफॉम एक व कारखाना की ओर प्लेटफॉर्म सात पर लगेगी लिफ्ट
छह माह के अंदर यात्रियों को मिलने लगेगी सुविधा
फुटओवर ब्रिज पर भी भीड़ होगी कम
समस्तीपुर : स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर लिफ्ट लगाने की कवायद शुरू कर दी है. शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग के अभियंताओं ने निर्माण स्थल पर मापी का कार्य शुरू किया.
निर्माण स्थल पर कार्य की देख रेख कर रहे अभियंताओं ने बताया कि स्टेशन पर दो लिफ्ट लगायी जा रही है.
एक लिफ्ट बाजार की ओर प्लेटफार्म नंबर एक पर तो दूसरी लिफ्ट कारखाना की ओर प्लेटफार्म नंबर सात पर लगायी जाएगी. उन्होंने बताया कि छह महीने के अंदर लिफ्ट लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. लिफ्ट लग जाने से खास कर बुजुर्ग और विकलांग यात्रियों को सहूलियत होगी.
यात्रियों को मिलेगी सुविधा: डीआरएम ने बताया कि लिफ्ट लगने से बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने में सुविधा होगी. उन्हें सीढ़ीयों से चढ़ना नहीं पड़ेगा. वहीं फुटओवर ब्रिज पर भी यात्रियों की भीड़ कम होगी. उधर, यात्रियों ने बताया कि ट्रेन आने के समय में पुल पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाने से लोगों को परेशानी होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement