लापरवाही. नशामुक्ति केंद्र में मरीज को नहीं किया भरती
Advertisement
डॉक्टर व उपाधीक्षक भिड़े
लापरवाही. नशामुक्ति केंद्र में मरीज को नहीं किया भरती समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में नशे के आदि एक मरीज को भर्ती करने के सवाल पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह व अस्पताल उपाधीक्षक अमरेंद्र नारायण शाही आपस में भीड़ गये. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक नोक-झोंक हुई. हालांकि, बाद […]
समस्तीपुर : सदर अस्पताल स्थित नशामुक्ति केंद्र में नशे के आदि एक मरीज को भर्ती करने के सवाल पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर हेमंत कुमार सिंह व अस्पताल उपाधीक्षक अमरेंद्र नारायण शाही आपस में भीड़ गये. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक नोक-झोंक हुई. हालांकि, बाद में अस्पताल कर्मी व डॉक्टरों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. बावजूद नशामुक्ति केंद्र में मरीज को भर्ती नहीं किया गया.
पीड़ित प्रमोद साह पुर्जा पर दवा लिखा कर लौट गये. इस दौरान अस्पताल के मरीज मूकदर्शक बने रहे. जानकारी के अनुसार, करीब बीस वर्षों से दारू का सेवन करने वाले प्रमोद साह को परिजनों ने पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी में ऑन ड्यूटी डॉ हेमंत कुमार सिंह ने दवा लिख कर उसे नशामुक्ति केंद्र में कांउसिलिंग के लिए रेफर कर दिया.
जब मरीज नशामुक्ति केंद्र पहुंचा तो उसे वहां भर्ती नहीं किया गया तथा पुन: इमरजेंसी में भेज दिया गया. डॉ हेमंत ने उक्त मरीज को पुन: नशामुक्ति केंद्र में भेज दिया. इस बार जब मरीज नशामुक्ति केंद्र पहुंचा तो उसके साथ अस्पताल उपाधीक्षक अमरेंद्र नारायण साही भी इमरजेंसी में पहुंच गये व डॉक्टर हेमंत से भीड़ गये. उपाधीक्षक महोदय उक्त मरीज को इमरजेंसी में ही इलाज करने को कह रहे थे. वहीं हेमंत का कहना था कि अचानक शराब छुटने से इसे परेशानी हो रही है. इसका उपचार नशामुक्ति केंद्र में ही
संभव है. उपाधीक्षक ने बताया कि मरीज नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करने लायक नहीं था.
अस्पताल परिसर में जमकर हुई नोकझोंक, तमाशबीन बने मरीज
स्वास्थ्यकर्मी व अन्य डॉक्टरों के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
नशे के आदि मरीज को नहीं किया गया केंद्र में भरती
शहर के पेठियागाछी का रहनेवाला है मरीज
20 साल से पी रहा है दारू, पेट दर्द की शिकायत पर पहुंचा था अस्पताल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement