समस्तीपुर : कन्या सुरक्षा योजना में अबतक लक्ष्य का मात्र 16 फीसदी ही आवेदन जमा किये गये है. वहीं आइडीबीआई बैंक ने अब तक सात फीसदी ही आवेदकों को सावधि जमा प्रमाण पत्र निर्गत किये है. वित्तीय वर्ष के खत्म होने के मात्र तीन माह ही शेष बचे है. वहीं कई परियोजनाओं से आवेदन पत्रों की प्राप्ति की रफ्तार काफी सुस्त है.
विशेषकर कन्या सुरक्षा योजना में गंगा के किनारे से सटे प्रखंडों की हालात काफी सुस्त है. यहां नवंबर माह तक कोई भी प्रखंड तीन अंकों का आंकड़ा भी नहीं छु सका है. जिले के 20 प्रखंडों में से विगत माह तक सिर्फ आठ प्रखंडों के लिये सावधि जमा प्रमाण पत्र जारी किये गये है.
इसमें समस्तीपुर ग्रामीण परियोजना के लिये 153, कल्याणपुर के लिये 280, वारिसनगर के लिये 274, दलसिंहसराय के लिये 191, विभूतिपुर के लिये 264, उजियारपुर के लिये 233, सिंघिया के लिये 239, हसनपुर के लिये 322 प्रमाण पत्र जारी किये गये है. वहीं खानपुर,पूसा, ताजपुर,मोरवा, सरायरंजन,विद्यापतिनगर,रोसड़ा, बिथान, शिवाजीनगर, पटोरी, मोहिउद्दीननगर व मोहनपुर क ी स्थिति काफी सुस्त है.
विगत वर्ष सरकार की ओर से जिला में 30075 लाभूकों को कन्या सुरक्षा योजना में शामिल होने का लक्ष्य तय किया गया है. इसमें नवंबर तक बैंक की ओर से परियोजनाओं को 16604 आवेदन पत्र मुहैया कराये गये है. वहीं परियोजनाओं से 4805 आवेदन पत्र आईडीबीआई में जमा किये गये है. जिसमें 1956 का सावधि जमा प्रमाण पत्र की संख्या दी गयी है. हालांकि निर्गत बचत खाता पासबुक की संख्या नवंबर तक शून्य है.