दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के पिपरपांती में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सड़क पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से 180 एमएल की 66 बोलत विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बताया कि पिपरपांती चौक के पास गैरेज के पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली गयी. इसमें कार्टून में शराब मिली. पुलिस को देखकर भाग रहे चालक को गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के असिनचक निवासी बालो पासवान के पुत्र भूपेश पासवान उर्फ संजय पासवान के रूप में हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

