इफोटो :/इ 1, 2, 3, 4 व 5 मस्जिदों व ईदगाहों में उमड़ा आस्था का सैलाबएक दूसरे को बधाई देकर पर्व की बांटी खुशियांसमस्तीपुर. प्रतिनिधि जिले में शनिवार को उल्लासपूर्वक ईद मनायी गयी. पर्व को लेकर सुबह सबेरे ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने आस्था पूर्वक नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ शुरू हुआ दावत देने और लेने का दौर जो देर शाम तक चलता रहा. शहर के जामा मस्जिद, धरमपुर व रामनगर ईदगाह समेत अन्य स्थानों पर हजारों की संख्या में पहुंच कर लोगों ने नमाज अदा किये. जगह जगह मेला का भी आयोजन किया गया था. जिसका खास तौर से बच्चों ने जम कर आनंद उठाया. शहर की सड़कों व गली मोहल्लों में लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर ईद की बधाइयां दी और सेबइयों का छक कर स्वाद लिया. रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चे और बुजुर्गों ने अपने सगे संबंधियों के यहां जा आकर पर्व के उत्साहपूर्ण बनाने में जुटे रहे. समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने ईदगाह से निकते ही कई प्रमुख स्थानों पर जाकर नगरवासियों से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी. वारिसनगर . अल्लाह के नेमतो से लबरेज मुस्लिम भाइयों ने जहां शौहार्दपूर्ण वातावरण में एक जुट हो ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. वहीं हिन्दू भाइयों ने भी ईदगाहों में अपनी भागीदारी निभाते हुए आपसी प्रेम का मिशाल कायम किया. क्षेत्र के मथुरापुर, बेगमपुर, सतमलपुर, रायपुर, डरसुर, धनहर, गोही नयाटोल आदि ईदगाहों सहित बड़ी ईदगाह मनियारपुर मे मुसलमानों ने ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले मिल ईद की बधाई दी. एक दूसरे के घर जाकर ईद की सेबईयां भी खायी. मौके पर सीओ तारानंद झा, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, मथुरापुर ओपी प्रभारी ओम प्रकाश सभी जगह घूम घूम कर शांति व्यवस्था में जुटे रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
उल्लासपूर्वक मनायी गयी ईद
इफोटो :/इ 1, 2, 3, 4 व 5 मस्जिदों व ईदगाहों में उमड़ा आस्था का सैलाबएक दूसरे को बधाई देकर पर्व की बांटी खुशियांसमस्तीपुर. प्रतिनिधि जिले में शनिवार को उल्लासपूर्वक ईद मनायी गयी. पर्व को लेकर सुबह सबेरे ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने आस्था पूर्वक नमाज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement