फोटो :::::::::9 दालान व बरामदा पर चलता है स्कूल बिथान. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोल के स्कूली बच्चे फर्श पर बैठ कर अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है. बेंच-डेस्क के अभाव में प्रतिकूल मौसम में भी नीचे जमीन पर बैठना मजबूरी है. क्योंकि आज तक स्कूली बच्चों के लिए न तो उपस्कर की आवश्यकता महसूस की गयी और न ही विभागीय स्तर पर कभी कोई पहल ही की गयी. बता दें कि इस दो कमरे वाले विद्यालय में 339 छात्र-छात्राओं के लिए मात्र दो ही शिक्षक के द्वारा पढ़ाई की जाती है. वहीं एमडीएम के लिए अतिरिक्त कोई कमरा या शेड नहीं होने के कारण विद्यालय के बरामदे में ही भोजन बनाया जाता है. जिससे स्कूली बच्चों को इस भीषण गर्मी में चूल्हे से निकले धुआं से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वैसे प्रखंड क्षेत्र के कई नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों का यही हाल है. जो किसी दलान पर या फिर किसी अन्य विद्यालय के बरामदा पर चलाया जा रहा है. जिसे देखने-सुनने के लिए विभाग के अधिकारियों के पास फुर्सत तक नहीं है. सभी कागज पर ही समाधान कर लिया जाता है. यही हाल एमडीएम का भी है. क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में एमडीएम मेनू के अनुसार स्कूली बच्चों को नहीं दिया जाता है. इनबॉक्स एक नजर में स्कूलप्राथमिक विद्यालय की संख्या : 61मध्य विद्यालय की संख्या : 37बॉक्सबोले अधिकारी’राशि के अभाव के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. राशि की व्यवस्था होने पर समस्याओं का निदान किया जायेगा. मो. इफतेखार अहमद, बीइओ, बिथान’
BREAKING NEWS
Advertisement
धुआं के बीच पढ़ने को मजबूर स्कूली बच्चे
फोटो :::::::::9 दालान व बरामदा पर चलता है स्कूल बिथान. प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मल्लाह टोल के स्कूली बच्चे फर्श पर बैठ कर अपनी पढ़ाई करनी पड़ रही है. बेंच-डेस्क के अभाव में प्रतिकूल मौसम में भी नीचे जमीन पर बैठना मजबूरी है. क्योंकि आज तक स्कूली बच्चों के लिए न तो उपस्कर की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement