समस्तीपुर. केंद्रीय परिवार कल्याण विभाग की टीम ने जिले के सरायरंजन पीएसी अस्पताल का का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पिछले वर्ष मिली परिवार नियोजन में उपलब्धि को लेकर कई निर्देश दिये. जिसमें और बेहतर करने की सलाह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार को दी. इस संबंध में सीएस डा. गिरिंद्र शेखर ने कहा कि टीम ने कई मामले की जांच की. जिसमें आ रही कमी को बारीकी से जांच की. इस संबंध में उनसे बात भी की. जिसमें उन्होंने कहा कि आ ही समस्याओं को लेकर टीम को अवगत कराया. साथ ही समस्याओं को जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. प्रखंड की आबादी के एक प्रतिशत लोगों को परिवार नियोजन में जोड़ने का लक्ष्य विभाग है. इसके अलावा ओटी के साथ जन्म व मृत्यु दर में कमी को लेकर कई निर्देश दिया गया. टीम में जिले से अनिता कुमारी, श्वेता कुमारी, सरायरंजन पीएससी के हेल्थ मैनेजर आनंद गौतम, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य टीम के साथ मौजूद थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने डा. विजय ने कहा कि आगामी मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में सात जुलाई को प्रखंड अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. जिसमें सीडीपीओ श्वेता कुमारी, गीता कुमारी, रंजीता कुमारी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे. 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन का ऑपरेशन का पीएचसी में होगा. बता दें किसरायरंजन पीएससी ने इसमें टॉप किया था जिसमें चिकित्सक डा. विजय कुमार के अलावा पीएचसी को पुरस्कार भी मिला था. साथ ही विशेष कॉपर टी का शिविर लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने दिये कई निर्देश
समस्तीपुर. केंद्रीय परिवार कल्याण विभाग की टीम ने जिले के सरायरंजन पीएसी अस्पताल का का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पिछले वर्ष मिली परिवार नियोजन में उपलब्धि को लेकर कई निर्देश दिये. जिसमें और बेहतर करने की सलाह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार को दी. इस संबंध में सीएस डा. गिरिंद्र शेखर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement