17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त वामपंथी उम्मीदवार के पक्ष में कन्वेंशन आयोजित

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कन्वेंशन मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में उपमुखिया रामप्रवेश राय की अध्यक्षता व माकपा के अंचल सचिव रामपुकार महतो के संचालन में आयोजित किया गया. इस कन्वेंशन में विचार व्यक्त करते हुए वामदलों के संयुक्त उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि कामयाबी मिलती है तो जनप्रतिनिधि के अधिकारों के लिए […]

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का कन्वेंशन मध्य विद्यालय कल्याणपुर बस्ती में उपमुखिया रामप्रवेश राय की अध्यक्षता व माकपा के अंचल सचिव रामपुकार महतो के संचालन में आयोजित किया गया. इस कन्वेंशन में विचार व्यक्त करते हुए वामदलों के संयुक्त उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि कामयाबी मिलती है तो जनप्रतिनिधि के अधिकारों के लिए विधान परिषद मजबूती से आवाज उठाउंगी. माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य अजय कुमार ने कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर नीलम देवी को अपना प्रथम वरीयता मत देने की बात की. मौके पर माकपा नेता मनोज कुमार सुनील, मुखिया पावित्री देवी, जगदीश महतो, रामबाबू पासवान, मीना देवी, मिंता देवी, सकली देवी, सुनैना देवी, सकलदीप राउत, अशोक राय आदि मौजूद थे. उजियारपुर : प्रखंड के प्रेम ब्रह्ण्डा, बेलामेघ, परोरिया, चांदचौर मध्य, चांदचौर पश्चिमी, कमला सैदपुर गांवों में गुरुवार को वामपंथी दल के संयुक्त उम्मीदवार नीलम देवी के पक्ष में कार्यक र्ताओं ने जनप्रतिनिधियों से प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की. मौके पर सीपीएम अंचल मंत्री महावीर पोद्दार, सीपीआइ अंचल मंत्री राम परीक्षण राय, मुखिया उपेंद्र कुमार दास, पंसस प्रमिला देवी, दिनेश पासवान, मो. मुख्तर आलम, बैजू राय, विजय कुमार चौधरी आदि थे. दलसिंहसराय : विधान परिषद चुनाव में वाममोर्चा के संयुक्त प्रत्याशी नीलम देवी ने नगारगामा, सलखननी, गढसिसई, चकबहाउददीन, व रामनगर में अपने समर्थकों के साथ वोटरों से संपर्क कर उनका समर्थन मांगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें