10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोई गैस उपभोक्ताओं को आज से रियायत नहीं

समस्तीपुर : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता जो अभी तक ‘पहल’ योजना से नहीं जुड़ सके हैं उनके पास मंगलवार तक जुड़ने का मौका है़ इसमें चूके तो सब्सिडी से हाथ धोना पड़ेगा़ एक जनवरी 2015 से डीबीटीएल (डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर इन एलपीजी) योजना पूरे देश में लागू हुई थी़ इसके तहत सब्सिडी की धनराशि उपभोक्ता […]

समस्तीपुर : घरेलू रसोई गैस उपभोक्ता जो अभी तक ‘पहल’ योजना से नहीं जुड़ सके हैं उनके पास मंगलवार तक जुड़ने का मौका है़ इसमें चूके तो सब्सिडी से हाथ धोना पड़ेगा़ एक जनवरी 2015 से डीबीटीएल (डाइरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर इन एलपीजी) योजना पूरे देश में लागू हुई थी़
इसके तहत सब्सिडी की धनराशि उपभोक्ता के खाते में भेजी जा रही है़ पेट्रोलियम कंपनियों ने एक जनवरी से 31 मार्च तक का समय ग्रेस पीरियड का समय दिया था़ एक अप्रैल से घरेलू रसोई गैस बाजार दर पर मिल रही है़ ऐसे उपभोक्ता जो एक अप्रैल से पहले आधार कार्ड या बैंक खाते के जरिये लिंक नहीं हो सके हैं उन्हें तीन माह की सशर्त मोहलत मिली है़
सब्सिडी सरकार अपने पास रखेगी़ जैसे ही उपभोक्ता योजना से जुड़ेगा, वैसे ही सब्सिडी की धनराशि खाते में चली जायेगी़
सब्सिडी लिंक कराने का अंतिम मौका खत्म
योजना के तहत 30 जून तक जितने उपभोक्ता जुड़ जायेंगे उन्हें सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा़ एक जुलाई से बाजार दर पर ही सिलेंडर खरीदना पड़ेगा़
कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी़ जून के बाद जो उपभोक्ता जुड़ेंगे उनके खाते में वर्ष के बचे हुए सब्सिडी के सिलेंडर पर ही सब्सिडी की रकम भेजी जायेगी़ पहल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 58 फीसदी एलपीजी उपभोक्ता ही आधार से अबतक लिंक अप हो सके है़
कहते हैं अधिकारी
‘जो उपभोक्ता अभी तक योजना से नहीं जुड़ सके हैं, उनके लिए अंतिम मौका है़ इसके बाद बाजार दर पर ही गैस मिलेगी़
डा़ रंगनाथ चौधरी, डीएसओ’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें