17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप प्रत्याशी ने किया वोटरों से संपर्क

दलसिंहसराय : विधान परिषद चुनाव के भाजपा समर्थित प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी ने दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखन्नी, चकबहाउददीन, कमरांव, रामपुर जलालपुर, व केवटा पंचायतों में बने तीन-तीन पंचायतों के अपने सेंटरों पर वोटरों से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश की़ मौके पर उन्होंनें चुनाव में जांच परख कर एनडीए के समर्थन में […]

दलसिंहसराय : विधान परिषद चुनाव के भाजपा समर्थित प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी ने दलसिंहसराय के मोख्तियारपुर सलखन्नी, चकबहाउददीन, कमरांव, रामपुर जलालपुर, व केवटा पंचायतों में बने तीन-तीन पंचायतों के अपने सेंटरों पर वोटरों से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में रिझाने की कोशिश की़
मौके पर उन्होंनें चुनाव में जांच परख कर एनडीए के समर्थन में अपने लिये सहयोग व वोटरों से उनका आशीर्वाद मांगा़ साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने की बात कही़ मौके पर सामंत कुमार चौधरी, सीताराम महतो, कपिलदेव चौधरी, योगेंद्र राय, सुजीत पाठक, सियाराम राय, रामकरण चौधरी, रामदयाल महतो समेत एनडीए गंठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थ़े
कल्याणपुर : एनडीए विधान परिषद प्रत्याशी हरिनारायण चौधरी के पक्ष में एनडीए नेताओं ने प्रत्याशी के साथ 19 पंचायतों का दौरा किया. जिसमें पंचायती राज जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की़
साथ ही एनडीए प्रत्याशी के साफ छवि एवं निष्ठावान प्रयास के लिए सदैव लोगों के बीच रहने का भरोसा दिलाया़ मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार का बताना है कि विधान परिषद चुनाव में भ्रमण के दौरान मिल रहे समर्थन को देखते हुए जीत के प्रति आश्वासता जतायी़ भ्रमण करने वाले पंचायतों में तीरा, खरसंड पूर्वी, खरसंड पश्चिमी, बरहेता, कुढ़वा, पुरोषत्तमपुर, रामभद्रपुर, रतवारा, सिमरिया भिंडी, ध्रुवगामा, सैदपुर, मालीनगर, कनौजर, सोरमार, नामापुर, हजपुरवा, सोमनाहा सहित कई अन्य पंचायत शामिल है.
भ्रमण के दौरान साथ रहने वाले नेताओं में रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष विजय कुशवाहा, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष सह उपप्रमुख मनोज कुमार, प्रमुख रेखा देवी, अनामिका देवी, विजय शर्मा, रविशंकर सिंह, अजीत पासवान, अजरुन पासवान, विजय पासवान, कामोद यादव, डा. तेजनारायण प्रसाद, इन्द्रमणि सिंह गुड्डू, सुधीर कुमार सहित एनडीए के पंचायत स्तर के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थ़े
जनसंपर्क
समस्तीपुर. बिहार विधान परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र साह ने वारिसनगर व खानपुर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. संबोधित करते हुये उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद साह, कौसर अख्तर साह, सुशील महतो, रणजीत पासवान आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें