पूसा. प्रखंड के पंचायत भवन सभागार में बीडीओ लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न चार उच्च विद्यालय के अत्यंत पिछड़ी जाति छात्रों के बीच 10 हज़ार प्रति छात्र के दर से 48 चेक वितरण किया गया. जिसमें उच्च विद्यालय पूसा, सवार्ेदय उच्च विद्यालय वैनी, किसान उच्च विद्यालय मोरसंड एवं राम प्रताप उच्च विद्यालय कुबौलिराम के बच्चे शामिल हैं. इस मौके पर उपस्थित बीडीओ ने मौजूद छात्रों से कहा कि मेधावृत्ति राशि का सही उपयोग करते हुए सभी बच्चे सिर्फ पठन-पाठन पर खर्च करेंगे. साथ ही अनुशासित होकर आगे की वर्ग में पढाई करेंगे. तभी जाकर शिक्षकों के अलावे अविभावकों का सपना साकार हो पायेगा. बता दें कि मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ी जाति मेधावृत्ति वर्ष 2014 के प्रथम श्रेणी से प्रवेशिका उतीर्ण छात्रों को याह राशि दी गयी है. मौके पर विभिन्न उच्च विद्यालयों के शिक्षकों में विनय कुमार सिंह, अभय कुमार, मनोज राम एवं अजय कुमार के अलावे वरीय लिपिक अमरेश मिश्रा, जीपीएस आनंदी लाल राय एवं सहायक अकबर अली मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पठन-पाठन पर खर्च करें छात्र मेधावृति कि राशि : बीडीओ
पूसा. प्रखंड के पंचायत भवन सभागार में बीडीओ लक्ष्मण कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न चार उच्च विद्यालय के अत्यंत पिछड़ी जाति छात्रों के बीच 10 हज़ार प्रति छात्र के दर से 48 चेक वितरण किया गया. जिसमें उच्च विद्यालय पूसा, सवार्ेदय उच्च विद्यालय वैनी, किसान उच्च विद्यालय मोरसंड एवं राम प्रताप उच्च विद्यालय कुबौलिराम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement