समस्तीपुर. आज सरकार ठेका प्रथा,आउट सोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में बहाली कर रही है. जिससे कर्मचारियों के हित प्रभावित होती है. उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ की बैठक को संबोधित करते हुए शशि भूषण शर्मा ने कही. चीनी मिल परिसर में बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की गयी. इसके साथ ही नियोजित शिक्षकों को नियमित वेतन, पंचायत रोजगार सेवक, आशा कार्यकर्ताआंे व डाटा ऑपरेटर की मांगों का समर्थन किया गया.वक्ताओं ने कहा कि आज की यह स्थिति है कि राज्य व केंद्र सरकार मजदूरों के हितों पर हमला कर रही है. सभी क्षेत्रों में नियमित बहाली पर रोक लगी है. नीतियों में तेजी से बदलाव किया जा रहा है. श्रम कानूनों के सुधार के नाम पर सरकार मजदूरों के हित के साथ खिलवाड़ कर रही है. चीनी मिल के कर्मचारियों के वर्षों से लंबित बकाया भुगतान नहीं होने पर सदस्यों ने चिंता जाहिर की. इसमें 23 जुलाई को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना दिवस जिला में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सुधा कुमारी, कृष्ण मोहन राय, भाग्यनारायण राय, श्याम साह, विजय दास, विष्णु साह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, नीलम कुमारी, श्याम किशोर चौधरी आदि शामिल थे.
Advertisement
भारतीय मजदूर संघ ने किया सेविकाओं के आंदोलन का समर्थन
समस्तीपुर. आज सरकार ठेका प्रथा,आउट सोर्सिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में बहाली कर रही है. जिससे कर्मचारियों के हित प्रभावित होती है. उक्त बातें भारतीय मजदूर संघ की बैठक को संबोधित करते हुए शशि भूषण शर्मा ने कही. चीनी मिल परिसर में बैठक में आंगनबाड़ी कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement