सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के किसान फसल क्षति की राशि के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय एवं बैंक का चक्कर लगा कर थकहार आंदोलन करने की बात कर रहे हैं़ माहे पंचायत के पंसस हेमचंद्र सिंह के साथ किसान रवींद्र सिंह, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, मटुक बैठा, दिलीप साहु ने बीडीओ जय किशन एवं बीएओ केशव चंद्र शाही से मिलकर बताया कि आप लोग कहते हैं कि बैंक में आरटीजीएस के द्वारा किसानों की सूची भेज दी गयी है़ हम सभी किसान बैंक जाते जाते परेशान हैं. लेकिन अनुदान की राशि नहीं मिली़ फिर कृषि कार्यालय में जाने पर वहां के कर्मियों ने बताया गया कि सूची में कुछ त्रुटि थी़ सुधार कर भेजा जा रहा है़ अब बैंक का चक्कर काट रहे हैं. बैंक जाने पर वहां बताया जाता है खाते में राशि नहीं है़ बीएओ ने बताया कि हमें जो कागज की प्रक्रिया करनी थी वह कर के बैंक भेज दिये हैं़ जल्द ही राशि खाते में चली जायेगी़ बता दें कि सिंघिया प्रखंड के 17 पंचायत में सात पंचायत सिंघिया एक, दो, तीन, फुलहारा, डिहा, वारी, बंगरहट्टा में ही फसल क्षति की राशि किसानों के खाते में गयी है़ इसमें भी कई किसानों को राशि मिलना बांकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
फसल क्षति के लिए आंदोलन की राह धरेंगे किसान
सिंघिया. प्रखंड क्षेत्र के किसान फसल क्षति की राशि के लिए प्रखंड कृषि कार्यालय एवं बैंक का चक्कर लगा कर थकहार आंदोलन करने की बात कर रहे हैं़ माहे पंचायत के पंसस हेमचंद्र सिंह के साथ किसान रवींद्र सिंह, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, मटुक बैठा, दिलीप साहु ने बीडीओ जय किशन एवं बीएओ केशव चंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement