14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान के लिए हुआ वैक्सीन दवा का उठाव

बिथान. प्रखंड के आइसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सीडीपीओ मधुरिमा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को लरझा सब डिपो पर पहुंचकर पल्स पोलियो अभियान में लगे आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियो वैक्सीन दवा का उठाव करवाया. वहीं टीम ने सब डिपो अंतर्गत पल्स पालियो अभियान में लगे टीम नंबर एक से सात तक का […]

बिथान. प्रखंड के आइसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम सीडीपीओ मधुरिमा सिंह के नेतृत्व में बुधवार को लरझा सब डिपो पर पहुंचकर पल्स पोलियो अभियान में लगे आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियो वैक्सीन दवा का उठाव करवाया. वहीं टीम ने सब डिपो अंतर्गत पल्स पालियो अभियान में लगे टीम नंबर एक से सात तक का निरीक्षण किया. निरीक्षणोंपरांत सीडीपीओ ने बताया कि सातों टीमों का कार्य संतोषप्रद है. बता दें कि गत रविवार को करेह नदी पार लाद कपसिया, नरपा, बेलसंडी, पंचायत के आशा कार्यकर्ताओं ने लरझा सब डिपो पर पल्स पोलियो वैक्सीन दवा पहुंचाने आये वाहन को घंटों घेर कर दवा उतारने से रोक दिया. साथ ही वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं का वैक्सीन उठाव करने आये आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ नोंकझोक भी हुआ था. जिससे पल्स पोलियो कार्य बाधित हुआ है. वहीं सवारी वाहन में रखे दवा को खराब होने से बचाने के लिय वाहन को वापस हसनपुर भेज दिया गया था. दवा उठाव कराने गये टीम में सीडीपीओ के अलावे प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अर्जुन कुमार राय, महिला पर्यवेक्षिका अरुणा कुमारी, बबीता कुमारी, उषा कुमारी, कृष्णा सुधा, यूनीसेफ के विकास कुमार झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें