फोटो संख्या : 4 व 5 अंकेक्षक दल ने मतदाता सूची पर डीएम व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरभारत निर्वाचन आयोग का चार सदस्यीय निर्वाचक सूची अंकेक्षण दल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची. समाहरणालय स्थित सभागार में सभी इआरओ, एइआरओ व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. इसमें मतदाता सूची की त्रुटियों पर विचार विमर्श व कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडु ने कहा कि मतदाता सूची हर हाल में त्रुटि रहित होना है. इसके लिए सभी इआरओ अपने स्तर से जांच करें. उन्होंने 18-19 आयु वर्ग के मतदाता व महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने को लेकर भी निर्देश दिये. इसके लिए आवश्यक जन जागरूकता विशेषकर समस्तीपुर, उजियारपुर, हसनपुर एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्रों में चलाने पर बल दिया. साथ ही किसी खास टोलों में किसी खास समुदाय का नाम नहीं छूटे. टीम द्वारा 16 जनवरी 15 मई 2015 तक प्रपत्र 6, 7, 8 के आवेदन की अद्यतन स्थिति, स्वीकृत, अस्वीकृत, लंबित का रिपोर्ट हरेक विधानसभा क्षेत्र का प्रखंडवार मांगी. डीएम ने ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदनों की स्थिति एवं हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान बूथों की सूची तलब की. अंकेक्षक दल द्वारा सभी आवश्यक कागजातों का गहन अध्ययन किया गया तथा आवश्यक प्रश्न संबंधित इआरओ से पूछा गया. साथ ही उत्पन्न समस्या का भी निदान किया गया. अंकक्षेण दल में राजीव कुमार, अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग के शीश राम (एसओ), भारत निवार्चन आयोग के एनडी परमार (डीइओ), मुख्य निर्वाचक पदाधिकारी विजय कुमार शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
त्रुटि रहित हो मतदाता सूची : चुनाव आयोग
फोटो संख्या : 4 व 5 अंकेक्षक दल ने मतदाता सूची पर डीएम व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक प्रतिनिधि, समस्तीपुरभारत निर्वाचन आयोग का चार सदस्यीय निर्वाचक सूची अंकेक्षण दल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची. समाहरणालय स्थित सभागार में सभी इआरओ, एइआरओ व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement