14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजपुर कॉलेज में कई विषयों के नहीं हैं अध्यापक

ताजपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 1968 में ताजपुर में कॉलेज की स्थापना की गयी थी. इसमें प्रखंड के साथ ही उससे बाहर के भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते थे. यहां के पढ़ाई से कई छात्र-छात्राएं ऊं चा मुकाम प्राप्त कर चुके हैं. परन्तु इन दिनों […]

ताजपुर : ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 1968 में ताजपुर में कॉलेज की स्थापना की गयी थी. इसमें प्रखंड के साथ ही उससे बाहर के भी छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते थे. यहां के पढ़ाई से कई छात्र-छात्राएं ऊं चा मुकाम प्राप्त कर चुके हैं. परन्तु इन दिनों अध्यापकों के कमी के कारण इसका वर्तमान संकट में है. लगातार अध्यापकों के सेवानिवृत्त होने के कारण अब उच्च शिक्षा का एकमात्र अंगीभूत संस्था डॉ एलकेवीडी कॉलेज अध्यापकों की कमी की समस्या से जूझ रही है.

कॉलेज में पढ़ाई न के बराबर हो रहा है. छात्रों को नामांकन कराने के बाद कॉलेज न आकर निजी ट्यूशन या कोचिंग पर पूर्णत: आश्रित होना पड़ रहा है. टेस्ट परीक्षा या फॉर्म भरने के समय ही छात्र कॉलेज में नजर आते हैं. इस कॉलेज में साइंस, आर्ट्स एवं कॉमर्स की शिक्षा के लिए 25 से अधिक शिक्षकों के पद सृजित हैं.

इसमें वर्तमान में मात्र पांच अध्यापक रह गये हैं. इसमें से भी दो माह के अंदर दो अध्यापक सेवानिवृत्त होने वाले हैं. गणित, हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, रसायन शास्त्र, भौतिकी समेत कई विषयों के शिक्षक का पद रिक्त है. इस परिस्थिति में छात्र-छात्राओं के पास नामांकन के बाद निजी कोचिंग ही सहारा रह गया है. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य एके मंडल ने बताया कि शिक्षकों के रिक्त पद की जानकारी विवि को लगातार दी जा रही है. बहुत जल्द रिक्त पद को भरे जाने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें