21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर सीडीपीओ चल रही परियोजना

मोरवा. नौ माह बीत जाने के बाद भी प्रखंड में बाल विकास परियोजना का पद रिक्त है. यहां की व्यवस्थाएं ताजपुर के सीडीपीओ के जिम्मे है. प्रखंड में चल रही परियोजनाओं की जिम्मेवारी महिला पर्यवेक्षक के जिम्मे हैं. सभी प्रखंड के परियोजनाओं में सेविका एवं सहायिका की बहाली प्रक्रिया पूरी की गयी है. लेकिन सीडीपीओं […]

मोरवा. नौ माह बीत जाने के बाद भी प्रखंड में बाल विकास परियोजना का पद रिक्त है. यहां की व्यवस्थाएं ताजपुर के सीडीपीओ के जिम्मे है. प्रखंड में चल रही परियोजनाओं की जिम्मेवारी महिला पर्यवेक्षक के जिम्मे हैं. सभी प्रखंड के परियोजनाओं में सेविका एवं सहायिका की बहाली प्रक्रिया पूरी की गयी है. लेकिन सीडीपीओं के न होने का हवाला देकर यहां बहाली स्थगित रखी गयी है. कार्यालय सूत्र बताते हैं कि सीडीपीओ के न होने वर्क लोड काफी बढ़ गया है. प्रखंड में होने वाले बीस सूत्री एवं पंचायत समिति की बैठक में भी सीडीपीओ के न होने से परियोजना संबंधी योजनाओं की रूपरेखा नहीं बन पाती है. सेविका सहायिकाओं का मानदेय कई महीनों से लंबित है. अधिकारी के न होने का प्रतिकूल असर परियोजना पर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें