14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनेक्शन में अव्वल, मीटर में फिसड्डी

बढ़ी परेशानी : आपूर्ति के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल रही बिजली समस्तीपुर : जिले में स्थापित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालयों से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के अनुरूप राजस्व नहीं प्राप्त हो रहा है. कंपनी के अभियंताओं को वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति में भी पसीने छूट रहे हैं. कंपनी के निर्देशानुसार नि:शुल्क कनेक्शन […]

बढ़ी परेशानी : आपूर्ति के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों को नहीं मिल रही बिजली

समस्तीपुर : जिले में स्थापित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालयों से जुड़े क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के अनुरूप राजस्व नहीं प्राप्त हो रहा है. कंपनी के अभियंताओं को वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति में भी पसीने छूट रहे हैं.

कंपनी के निर्देशानुसार नि:शुल्क कनेक्शन देने में अभियंता जितनी तत्परता दिखाते हैं. उसके अनुरूप विद्युत ई मीटर नहीं लगाया जा रहा है. अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में औसतन विद्युत विपत्र जारी किया जा रहा है. विगत सितंबर माह में नि:शुल्क कनेक्शन शिविर में समस्तीपुर डिवीजन में 16552 आवेदन प्राप्त किये गये थे. कंपनी से जुड़े कार्यालयों में मात्र 1849 मीटर ही उपलब्ध थे. कंपनी ने 508 नये उपभोक्ता के घरों में विद्युत आपूर्ति बहाल की. लेकिन, मात्र 64 मीटर ही लगाये गये हैं.

कंपनी के सूत्रों की माने तो 18 फीसदी नये कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के यहां मीटर कंपनी के द्वारा अब तक नहीं लगाया गया है. जिस वजह से औसत विद्युत विपत्र जारी किया जा रहा है. इस वजह से प्राप्त होने वाले राजस्व की भी क्षति हो रही है. सूत्रों की माने तो आपूर्ति के अनुरूप राजस्व नहीं मिलता देख कुछेक फीडरों की विद्युत आपूर्ति शाम के वक्त 4 से 5 घंटे ठप कर दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें