Advertisement
सातवां वेतन आयोग हो लागू
समस्तीपुर : अन्य राज्यों के साथ ही बिहार में भी सांतवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाये. उसे 10 साल के बजाय पांच साल के अंतराल अर्थात 1.1.2011 से लागू किया जाये. स्थानीय महासंघ स्थल पर 13 वां जिला सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा. इससे पहले सत्र […]
समस्तीपुर : अन्य राज्यों के साथ ही बिहार में भी सांतवे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाये. उसे 10 साल के बजाय पांच साल के अंतराल अर्थात 1.1.2011 से लागू किया जाये. स्थानीय महासंघ स्थल पर 13 वां जिला सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा. इससे पहले सत्र क ी शुरुआत मंत्री प्रतिवेदन से हुई. इसमें प्रखंडों व अन्य संगठनों ने भाग लिया. प्रतिवेदन को समृद्ध किया गया.
जिलाधिकारी एम रामचंद्रु डु ने संघ स्थल पहुंचकर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के कर्मचारियों की लंबित मांग व समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा.
सम्मेलन में बीमा क्षेत्र में एफडीआइ को बढ़ाने, महिलाओं पर यौन हिंसा, श्रम कानूनों में बदलाव आदि मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए सरकार से उचित पहल करने की मांग की है.
नयी कमेटी के लिये पदधारकों का चयन
अंतिम सत्र में नये पदधारकों का चयन किया गया. इसमें मानद सदस्य में परशुराम सिंह, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्य संरक्षक में राम सेवक महतो, सम्मानित अध्यक्ष में लक्ष्मी कांत झा का चयन किया गया.
अध्यक्ष के लिये विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष में द्वारिका महतो, विष्णु शंकर प्रसाद, रघुवंश प्रसाद यादव, कौशलेंद्र मिश्र, अशोक कुमार तिवारी, विष्णु कांत झा, शिवपूजन ठाकुर, पंकज कुमार, दीपक कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद कुमार व राम नरेश राय का चयन किया गया. इसी तरह जिला मंत्री में राम कुमार झा, सहायक जिला मंत्री में कृष्ण कुमार राय, महेंद्र पंडित, संयुक्त मंत्री में विंदु कुमारी सिंह,बल देव राय, सत्यम कुमार, अभय कुमार, चेत नारायण यादव, भुवनेश्वर लाल,शाजिद जमील अहमद, राजीव रंजन व कोषाध्यक्ष में जितेंद्र झा का नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement