टीटी नहीं किया यात्री का सहयोगमुजफ्फरपुर से परीक्षा देने आयी थी छात्रादबोची गयी महिला रोसड़ा हनुमाननगर की समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-9 पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी परीक्षार्थी का चेन झपट कर एक महिला फरार हो गयी. पीडि़त यात्री ने भाग रही महिला को दबोचने के लिए पास ही खड़े एक टीटी से मदद की गुजारिश की परंतु उसने कोई सहयोग नहीं किया. इस बीच अन्य यात्रियों की मदद से महिला ने उसे खदेड़ कर दबोच लिया. इसी बीच एक वर्दीधारी को देख कर उसने घटना की जानकारी उसे देते हुए जीआरपी थाने लाकर मामला दर्ज कराया. जीआरपी अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार संत कबीर महाविद्यालय केंद्र पर बीपीएसी परीक्षा देने के बाद मुजफ्फरपुर जिला के औराई निवासी शबीहा तबस्सुम वापस घर लौटने के लिए जंकशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी. इसी बीच झपट्टा मार गिरोह की महिला सदस्य ने उसका चेन झपट लिया. शोर मचाने पर यात्रियों ने उसे पकड़ने में मदद की. परंतु उसके पास से चेन बरामद नहीं हुआ. इसके बाद उसे जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि दबोची गयी महिला की निशानदेही पर उसके अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. दबोची गयी महिला की पहचान रोसड़ा हनुमाननगर निवासी सोनी देवी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
परीक्षार्थी का चेन छीन भाग रही महिला धरायी
टीटी नहीं किया यात्री का सहयोगमुजफ्फरपुर से परीक्षा देने आयी थी छात्रादबोची गयी महिला रोसड़ा हनुमाननगर की समस्तीपुर. स्थानीय जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या-9 पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी परीक्षार्थी का चेन झपट कर एक महिला फरार हो गयी. पीडि़त यात्री ने भाग रही महिला को दबोचने के लिए पास ही खड़े एक टीटी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement