17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46348 पंजीयन के विरुद्ध 33686 नवसाक्षर शामिल हुए महापरीक्षा में

महापरीक्षा को ले बनाये गये थे 373 नोडल व 17 उपकेंद्र समस्तीपुर. राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये 390 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई. महापरीक्षा के सफल संचालन को लेकर आइटी समन्वयक सह प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रजनीश कुमार ने कंट्रोल रुम में उपस्थित होकर सभी गतिविधियों पर […]

महापरीक्षा को ले बनाये गये थे 373 नोडल व 17 उपकेंद्र समस्तीपुर. राष्ट्रीय बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनाये गये 390 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई. महापरीक्षा के सफल संचालन को लेकर आइटी समन्वयक सह प्रभारी मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रजनीश कुमार ने कंट्रोल रुम में उपस्थित होकर सभी गतिविधियों पर मॉनीटरिंग करते रहे. इधर, डीपीओ साक्षरता कार्यालय से डीपीओ व पीओ अनुपस्थित पाये गये. हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो महापरीक्षा का जायजा लेने की वजह से पदाधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित पाये गये. वहीं साक्षरता कार्यालय से जुड़े अन्य कर्मियों का कोई अता पता नहीं था. जानकरी के अनुसार सिंघिया प्रखंड के द्वारा उपस्थिति प्रतिवेदन अप्राप्त होने के कारण महापरीक्षा से जुड़े आंकड़े नहीं मिल सके. रविवार को 33686 नवसाक्षर महापरीक्षा में शामिल हुये. इसमें 6508 पुरुष व 27178 महिला नवसाक्षर शामिल थे. इस परीक्षा को लेकर 381 पंचायतों में 373 नोडल केंद्र व 17 उपकेंद्र बनाये गये थे. बताते चलें कि 381 पंचायतों में 46348 नवसाक्षरों का पंजीयन किया गया था. इसमें पुरुष नवसाक्षरों की संख्या 9874 व महिलाओं की संख्या 36474 थी. समस्तीपुर में 2085, कल्याणपुर में 1862, पूसा में 2086, ताजपुर में 2780, मोरवा में 2550, सरायरंजन में 1411, वारिसनगर में 3216, खानपुर में 1820, पटोरी में 2597, मोहनपुर में 1462, मो.नगर में 715, दलसिंहसराय में 933, विद्यापतिनगर में 1012, उजियारपुर में 2092, रोसड़ा में 1087, बिथान में 877, शिवाजीनगर में 1256, विभूतिपुर में 2554, हसनपुर में 1291 नवसाक्षरों ने परीक्षा में भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें