मोहिउद्दीननगर . स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रखंडाधीन सभी पंचायतों के कानू समाज के सदस्यों की बैठक रविवार को कुशो साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सभा का संचालन डॉ. अमृतांजु प्रसाद ऋतांजु ने किया. जिसमें सदस्यों ने आगामी अप्रैल महीने में जिला में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय मध्य देशीय कानू वैश्य महासभा के सम्मेलन में इस प्रखंड से कानू समाज की ऐतिहासिक भागादारी करने, आपसी एकता को मजबूती प्रदान करने, आपसी द्वेषभाव को समाप्त करने तथा राजनीतिक प्रक्रियाओं में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विचार किये. बैठक में अखिल भारतीय मध्य देशीय कानू वैश्य महासभा से संबद्घ प्रखंडस्तरीय सांगठनिक इकाई गठित की गयी. जिसमें अध्यक्ष कुमोद साह, उपाध्यक्ष प्रो. योगी साह किसलय व दिनेश कुमार गुप्ता सचिव डॉ. अमृतांजु प्रसाद ऋतांजु कोषाअध्यक्ष धर्मेन्द्र साह चुने गये. इसके अतिरिक्त छह सदस्सीय परामर्शदातृ समिति का भी गठन किया गया. मौके पर विनोद कुमार गुप्ता, प्रदीप साह शिवे, रामदेव साह, प्रो. जयप्रकाश साह, परीक्षण साह, कामेश्वर गुप्ता, भूनेश्वर कुमार साह, सुनील कुमार गुप्ता, सुमन्त कुमार साह, इन्द्रजीत साह, शंभु साह, शंकर साह, जवाहर साह, प्रिंस कुमार साह, रणधीर साह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कुमोद अध्यक्ष व ऋतांजु चुने गये सचिव
मोहिउद्दीननगर . स्थानीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रखंडाधीन सभी पंचायतों के कानू समाज के सदस्यों की बैठक रविवार को कुशो साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सभा का संचालन डॉ. अमृतांजु प्रसाद ऋतांजु ने किया. जिसमें सदस्यों ने आगामी अप्रैल महीने में जिला में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय मध्य देशीय कानू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement