हसनपुर. प्रखंड के अग्रसेन भवन में श्याम मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता राजीव डोरलिया ने की. बैठक में आगामी एक व दो मार्च को होने वाले तेरहवां श्याम महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया . होने वाले महोत्सव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्याम कुंज में भव्य पंडाल के निर्माण की तैयारी चल रही है जो अंतिम चरण में है. महोत्सव में बिहार के अन्य जिलों से आने वाले श्याम भक्त के रहने एवं भोजन कराने की भी व्यवस्था अग्रसेन भवन में ही करायी जा रही है. महोत्सव के पहले विशाल निशान यात्रा कानपुर के आये कलाकारों के नेतृत्व में भव्य झाांकी के साथ निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर मनोज स्वाईका, दीपचंद्र बड़बडि़या, गौरीशंकर कानोडिया, सोनू चौधरी, माधव कानोडिया, प्रकाश चांद, सोनू डोरलिया, कपीश बड़बडि़या, गणेश अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल, अंकित बड़बडि़या, वैभव बड़बडि़या, विकास अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, गणेश कानोडिया, महेश चांद, संतोश चांद, सोनू कानोडिया, मनीष स्वाईका, मनीष बड़बडि़या, दिलीप अग्रवाल, राजेश गोयल, आलोक बड़बडि़या, संजय बजाज, आदि मौजूद थे.
Advertisement
महोत्सव को आकर्षक बनाने पर हुई चर्चा
हसनपुर. प्रखंड के अग्रसेन भवन में श्याम मित्र मंडल की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता राजीव डोरलिया ने की. बैठक में आगामी एक व दो मार्च को होने वाले तेरहवां श्याम महोत्सव को आकर्षक बनाने के लिए आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया . होने वाले महोत्सव में प्रत्येक वर्ष की तरह इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement