14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व शिविर में हुआ लगान का निर्धारण

हसनपुर. प्रखंड के सकड़पुरा पंचायत में दाखिल खारिज का शिविर लगाया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिये. साथ ही राजस्व वसूली भी की गयी. लोगों ने लगान निर्धारण करवाया. शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि इसी तरह पंचायतों में शिविर लगाया जाय तो लोगों को अंचल का […]

हसनपुर. प्रखंड के सकड़पुरा पंचायत में दाखिल खारिज का शिविर लगाया गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने दाखिल खारिज के लिए आवेदन दिये. साथ ही राजस्व वसूली भी की गयी. लोगों ने लगान निर्धारण करवाया. शिविर में मौजूद लोगों ने बताया कि इसी तरह पंचायतों में शिविर लगाया जाय तो लोगों को अंचल का चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा. मौके पर अंचलाधिकारी अमरेंद्र कुमार, सीआइ संजय कुमार, रामसेवक पासवान, अलखनिरंजन राय, जयप्रकाश राय, रामशंकर दास, राजाराम, सुनील, शंभु आदि मौजूद थे. दूसरी ओर स्थानीय उच्च विद्यालय के सभागर में प्रखंड के ग्यारह पंचायतों के पंच व उपसरपंच के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया. इस अवसर पर मौजूद बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने उपस्थित पंच व उपसरपंच को अपने अधिकार को जानते हुए प्रशिक्षण का लाभ लेकर न्याय करने की सलाह दी. तीन दिनांे तक चले प्रशिक्षण में जिला से आये अधिवक्ता गिरिधर देव, शत्रुघ्न पासवान, बाल्मिकी झा ने पंच व उपसरपंच को सिविल व फौजदारी मुकदमे को सुलझाने के सरल तरीके बताये . मौके पर दिनेश प्रसाद सिंह, कृष्णनंदन सिंह, रेणु देवी, मो. शौकत, पप्पू कुमार, कैलाश यादव, इबरार हुसैन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें