फोटो संख्या : 1संपन्न हुआ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञपंडित चंद्रसागर जी के कथावाचन को सुन भावुक हुए श्रोताप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चकसाहो में भक्ति भाव एवं भागवत गीता के श्लोकों के पाठ के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ के अंतिम दिन वृंदावन से आये कथा वाचक पंडित चंद्रसागर जी महाराज ने कहा कि भक्ति की यात्रा करेगे तो बाधा आयेगी. दुश्मन की नगरी में हनुमान जी जब गये तो वहां भी उन्हें एक राम भक्त के रूप में विभीषण मिल गया. नारायण के काम में राक्षस के बीच भी जायेगा तो कोई न कोई विभीषण वहां भी मिल जायेगा. उन्होंने श्रोताओं से भरे पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण के जयघोष के बीच कहा कि गीता में दिये गये श्री कृष्ण के उपदेश आज भी पूरे विश्व में प्रासंगिक है. अहंकार कंस और सद्कर्म कृष्ण के जीवन का प्रतीक है. महाभारत के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अपने सारथी अर्जुन के समक्ष जो उपदेश दिये उनमें लोभ, व्याभिचार, अनैतिक कार्य, ईर्ष्या का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने मंगलवार को बताया कि सच की सदा विजय होती है. अत: सच के पथ से विचलित न हांे चाहे मार्ग में कितनी भी बाधाएं क्यों न आये. पं़ चंद्रसागर जी के साथ आये कलाकारों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमें चंदेश्वर राय, विपिन कुमार, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, गजेंद्र शर्मा, अर्जुन चक्रवर्ती ने सहयोग किया. इस यज्ञ के सफल संचालन में अच्छेलाल प्रियदर्शी, विश्वनाथ पोद्दार, पंकज दास, डॉ अशोक सिंह, श्रीलाल चंद्र साह, राजकिशोर साह, गणेश साह, विमलेश झा, राजेश राम, रामपुकार साह, राजेश पोद्दार के अलावा जनजागरण विवेक समिति व ग्रामीणों ने अपना सक्रिय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाधा को चीर यश मिलेगा : पं़ चंद्रसागर
फोटो संख्या : 1संपन्न हुआ सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञपंडित चंद्रसागर जी के कथावाचन को सुन भावुक हुए श्रोताप्रतिनिधि, शाहपुर पटोरी सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ चकसाहो में भक्ति भाव एवं भागवत गीता के श्लोकों के पाठ के साथ संपन्न हो गया. यज्ञ के अंतिम दिन वृंदावन से आये कथा वाचक पंडित चंद्रसागर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement