ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ गांव में वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों ने पल्स पोलियो खुराक का बहिष्कार मंगलवार को किया. लोगों ने उस वार्ड के एक भी बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक नहीं पिलाने दिया. बताया जाता है कि उस वार्ड में पूर्व से आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 30 की सेविका द्वारा फुलबाबू के टोला में केंद्र चलाया जाता था. इन दिनों सेविका द्वारा टोला से हटकर अन्यत्र केंद्र चलाने से टोला के नामांकित बच्चों को लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों द्वारा पूर्व में कई बार सीडीपीओ को आवेदन देकर निर्धारित चयनित जगह पर केंद्र चलाने की मांग की गयी थी. सीडीपीओ द्वारा भी उक्त सेविका नसीमा खातून को कई बार पत्र देकर पूर्व में चलाये जा रहे जगह पर ही केंद्र चलाने का निर्देश दिया गया था. परन्तु सेविका द्वारा आदेश का उल्लंघन करते हुए आज तक केंद्र को वहां नहीं ले गयी. ग्रामीणों ने इसके विरोध में पिछले माह पोषाहार का भी बहिष्कार कर दिया था. आज पुन: पल्स पोलियो का बहिष्कार कर विरोध जताया. ग्रामीणों द्वारा उक्त केंद्र को अपने चयनित जगह पर चलाने की मांग कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक किसी भी पदाधिकारी के वहां पहुंचने की सूचना नहीं है. सीडीपीओ के छुट्टी पर रहने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्रामीणों ने पोलियो ड्रॉप का किया बहिष्कार
ताजपुर. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ गांव में वार्ड संख्या दो के ग्रामीणों ने पल्स पोलियो खुराक का बहिष्कार मंगलवार को किया. लोगों ने उस वार्ड के एक भी बच्चों को पल्स पोलियो का खुराक नहीं पिलाने दिया. बताया जाता है कि उस वार्ड में पूर्व से आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 30 की सेविका द्वारा फुलबाबू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement