फोटो संख्या : 12 सरायरंजन/ मोरवा. खालिसपुर हनुमान मंदिर के निकट के निकट सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ हषार्ेल्लास पूर्वक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू हुआ. नौ दिवसीय महायज्ञ 3 मार्च तक चलेगा. महायज्ञ समारोह में अयोध्या से पधारे संतों द्वारा कथा प्रवचन एवं वृंदावन की रासलीला का भी आयोजन है. महायज्ञ शुभारंभ से पूर्व संपूर्ण क्षेत्र की 1151 कुंवारी कन्याओं ने क्षेत्रीय प्ररिक्रमा के साथ वरूणा नून नदी से पावन कलश भरकर जयकारों के साथ यज्ञ मंडप पहुंची. कलशयुक्त कन्याओं के पहुंचते ही संपूर्ण प्रांगण वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा. महायज्ञ के आयोजक मौनी बाबा महात्मा नरेंद्र दास ने वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच संकल्प लेकर महायज्ञ का शुभारंभ किया. प्रधान आचार्य विजय झा,संतोष झा,रंगेश झा सहित दर्जनों पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ महायज्ञ का शुभारंभ किया. मौके पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के साथ मिलन सिंह, बिट्ट्ू सिंह, विनोद झा, परमानंद झा, रंजीत निर्गुणी, मोहन सिंह, अमन कुमार आदि उपस्थित थे. भव्य कलश यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोग, हाथी घोड़ा, बैंड बाजों के साथ शामिल हुए.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को ले निकली कलश यात्रा
फोटो संख्या : 12 सरायरंजन/ मोरवा. खालिसपुर हनुमान मंदिर के निकट के निकट सोमवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ हषार्ेल्लास पूर्वक श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ शुरू हुआ. नौ दिवसीय महायज्ञ 3 मार्च तक चलेगा. महायज्ञ समारोह में अयोध्या से पधारे संतों द्वारा कथा प्रवचन एवं वृंदावन की रासलीला का भी आयोजन है. महायज्ञ शुभारंभ से पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement