18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान लोगों ने पूर्व मुखिया को रोक किया हंगामा

भररिया में नासूर बनी खुल्ले ढक्कन वाली नालीलोगों ने परेशानियों से कराया रूबरू सिंघिया. प्रखंड के भररिया गांव के मुसहरी टोल के ग्रामीणों ने नाले की दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए उस रास्ते से गुजर रहे पूर्व मुखिया को रोक कर हंगामा किया़ पूर्व मुखिया ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया़ जानकारी के […]

भररिया में नासूर बनी खुल्ले ढक्कन वाली नालीलोगों ने परेशानियों से कराया रूबरू सिंघिया. प्रखंड के भररिया गांव के मुसहरी टोल के ग्रामीणों ने नाले की दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए उस रास्ते से गुजर रहे पूर्व मुखिया को रोक कर हंगामा किया़ पूर्व मुखिया ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया़ जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया जितेंद्र ठाकुर भररिया मुसहरी टोल से गुजर रहे थे़ वहां मौजूद लोगों की नजर इन पर पड़ते ही इन्हें वार्ड मेंबर अघनू सदा, राम उदय सदा, रामेश्वर सदा, परमेश्वर सदा, उपेंद्र सदा, लखन सदा, राम कुमार सदा, हैदल सदा, मरूएन देवी, अमला देवी, गुनेश्वर सदा आदि ने घेर लिया़ साथ ही डेढ़ माह पूर्व बीआरजीएफ योजना से बनायी गयी नाली में अनियमितता गिनाते हुए बताया कि नाले के पानी की निकासी नहीं की गयी है़ इनमें ढक्कन नहीं लगाया गया है. इसके कारण बच्चे गिर रहे हैं़ इसमें महीनों से जमा पानी में तरह तरह के जीवाणु व मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं. दुर्गंध से घर में बैठना मुश्किल हो रहा है़ बच्चे आये दिन बीमार पर रहे हैं़ शाम ढलते ही मच्छर का कहर लोगों पर टूट पड़ता है. इससे लोगों का जीना मुहाल है. पूर्व मुखिया ने सभी ग्रामीणों की बात सुनकर कहा कि इस समस्या के बारे में संबंधित पदाधिकारी से बातचीत करेंगे़ हल निकालने की दिशा में आवश्यक कदम बढ़ाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें