कल्याणपुर. प्रखंड के चकमेहसी थाना के मालीनगर पंचायत के धु्रवागामा गांव के दो घरों में चोरों ने चोरी की. इसमें एक लाख के जेवरात सहित चार हजार रुपये नगदी चुराने की बात सामने आयी है़ गृहस्वामी चंद्र शेखर ठाकुर एवं पूसा प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव नवीन ठाकुर के अनुसार शनिवार की देर रात चोरों ने मकान के सटे एक पेड़ के माध्यम से छत पर दाखिल हो गया. फिर सीढ़ी से घर में प्रवेश कर गये़ एक बक्से में रखा लाखों का जेवरात एवं टंगे कपड़े से चार हजार रुपये निकालते हुए फरार हो गये़ सुबह जब नींद खुली तो सामान बिखरा पाया. इसके बाद तहकीकात के करने पर जेवरात सहित रुपये गायब होने की जानकारी मिली़ मालीनगर के मुखिया विजय शर्मा का बताना है कि कुछ दिनों से इस क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है़ इस पर अब तक नकेल नहीं लगाया जा सका है़ एक सप्ताह के भीतर हुई घटनाओं में ग्रीनवैली इंटरनेशनल स्कूल का मोटर खुल जाना, सैदपुर चौक के नजदीक शराब की दुकान में ताला तोड़ने का असफल प्रयास एवं सैदपुर मध्य विद्यालय से चार शीशम के पेड़ काटकर गायब कर देना़ इसके बाद मालीनगर में इस तरह की घटना से क्षेत्र के लोगों में चोरों का खौफ है. वहीं चकमेहसी थाना प्रभारी इकबाल अहमद खां का बताना है कि धुव्रगामा में चोरी की घटना की जानकारी मिली है. इसकी जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है. जांचोपरांत समुचित कार्रवाई की जायेगी़
Advertisement
ध्रुवगामा के दो घरों में एक लाख के जेवरात की चोरी
कल्याणपुर. प्रखंड के चकमेहसी थाना के मालीनगर पंचायत के धु्रवागामा गांव के दो घरों में चोरों ने चोरी की. इसमें एक लाख के जेवरात सहित चार हजार रुपये नगदी चुराने की बात सामने आयी है़ गृहस्वामी चंद्र शेखर ठाकुर एवं पूसा प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव नवीन ठाकुर के अनुसार शनिवार की देर रात चोरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement