हरेक केंद्र के लिये एक हजार राशि का प्रावधानआकस्मिक जरूरतों में उपयोगप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के हरेक आंगनबाड़ी केंद्रों को आपातकालीन जरूरतों के लिये फेलैक्सी फंड की सुविधा दी जा रही है. इसका उपयोग केंद्र अपनी सुविधा के अनुसार कर सकती है. इसके तहत प्रति केंद्र समेकित बाल विकास कोषांग एक हजार रुपये मुहैया कराता है. वर्ष भर में केंद्र इस राशि का उपयोग कर सकती है. हालांकि वर्ष में यह राशि आंगनबाड़ी केंद्रों को दोबारा नहीं मिल सकती है. इस बाबत जानकारी देते हुए आइसीडीएस डीपीओ अखिलेश सिंह ने बताया कि फलैक्सी फंड का प्रावधान केंद्रों को इसलिये दिया गया है. इससे केंद्र अपनी छोटी खर्च का वहन कर सके . इनमें केंद्रों मे बरतन की खरीदारी हो या अन्य जरूरतों को पूरी की जा सकेगी. विशेष कर ऐसे समय में जब केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की चिकित्सीय सुविधा की जरूरत हो तो यह फंड कारगार साबित होती है. बताते चले कि जिले में 3483 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में केंद्रांे में आकस्मिक खचोंर् को लेकर सेविकाओं के समक्ष राशि को लेकर ऊहापोह की स्थिति रहती थी. फे लैक्सी फं ड की उपलब्धता से आंगनबाड़ी केंद्र अनभिज्ञ है. इससे इसका उपयोग नहीं के बराबर होता है. आंगनबाड़ी सेविकाएं खुद ही खर्च का वहन करती है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों को मिल रही फेलैक्सी फंड की सुविधा
हरेक केंद्र के लिये एक हजार राशि का प्रावधानआकस्मिक जरूरतों में उपयोगप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले के हरेक आंगनबाड़ी केंद्रों को आपातकालीन जरूरतों के लिये फेलैक्सी फंड की सुविधा दी जा रही है. इसका उपयोग केंद्र अपनी सुविधा के अनुसार कर सकती है. इसके तहत प्रति केंद्र समेकित बाल विकास कोषांग एक हजार रुपये मुहैया कराता है. वर्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement