प्रतिनिधि, विद्यापतिनगर विद्यापतिधाम में महाशिवरात्रि को शिव पार्वती विवाह की प्रस्तुति ने लाखों श्रद्घालुओं का मन मोह लिया़ इसे लेकर कण कण में भक्तिभाव तैरता रहा़ जुटी भीड़ के आगे व्यवस्थापक नतमस्तक दिखे़ भक्तिभाव को लेकर विद्यापतिधाम धार्मिक अवसरों पर चर्चा में रहा है़ महाशिवरात्रि पर लाखों की भीड़ के बीच शिव पार्वती विवाह का प्रस्तुतीकरण किया गया़ जिसमें शिव पुरान में वर्णित कथाओं का चित्रण श्रद्घालुओं को रात भर बांधे रखा़ महादेव मंदिर इसके लिये खूब सजाये गये थे. वहीं विवाह मंडप आकर्षण का केंद्र बना था़ बरातियों के साथ वर बने शिव का जब मंडप परिसर में प्रवेश हुआ तब हर हर महादेव के जयघोष से विद्यापतिधाम गूंजायमान हो गया़ फूल मालाओं की बारिश के बीच शिव मंडप में पधारे़ मानो विवाह की पौराणिक प्रस्तुति नहीं त्रेता की वह लोमहर्षक घटना सच्ची पुनरावृति देखने को मिल रहा हो़ मंडप में कन्या पार्वती के साथ हजारों नारियां मंडप की शोभा बनी थी़ वैवाहिक रस्म की अदायगी के लिये पंडित कतारबद्घ थे़ सर्वप्रथम विधान के अनुरुप महादेव शिव का श्रृंगार किया गया़ तत्पश्चात बने मंडप में मंत्रोंच्चार के बीच विवाह की रस्म पूरी की गयी़ इसे देखने के लिये जुटी भीड़ ने पूर्व के रिकॉर्ड तोड़ डाले़
BREAKING NEWS
Advertisement
शिव विवाह प्रस्तुति से भक्तिमय हुआ विद्यापतिधाम
प्रतिनिधि, विद्यापतिनगर विद्यापतिधाम में महाशिवरात्रि को शिव पार्वती विवाह की प्रस्तुति ने लाखों श्रद्घालुओं का मन मोह लिया़ इसे लेकर कण कण में भक्तिभाव तैरता रहा़ जुटी भीड़ के आगे व्यवस्थापक नतमस्तक दिखे़ भक्तिभाव को लेकर विद्यापतिधाम धार्मिक अवसरों पर चर्चा में रहा है़ महाशिवरात्रि पर लाखों की भीड़ के बीच शिव पार्वती विवाह का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement