27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रप्रधान सहायकों को रोकड़ पंजी को अपडेट करने का निर्देश

/र/इफोटो संख्या : 5/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :/इ समाहरणालय के सभाभवन में डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में प्रधान सहायकों की बैठक संपन्न हुई. समीक्षा के क्रम में मोहनपुर, कल्याणपुर, मोरवा, रोसड़ा व दलसिंहसराय के अंचल कार्यालय का रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं पाया गया. साथ ही पूसा, मोरवा, विद्यापतिनगर, हसनपुर अंचल कार्यालय व वारिसनगर, खानपुर, ताजपुर, मोहिउद्दीनगर […]

/र/इफोटो संख्या : 5/इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि :/इ समाहरणालय के सभाभवन में डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में प्रधान सहायकों की बैठक संपन्न हुई. समीक्षा के क्रम में मोहनपुर, कल्याणपुर, मोरवा, रोसड़ा व दलसिंहसराय के अंचल कार्यालय का रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं पाया गया. साथ ही पूसा, मोरवा, विद्यापतिनगर, हसनपुर अंचल कार्यालय व वारिसनगर, खानपुर, ताजपुर, मोहिउद्दीनगर के प्रखंड कार्यालय का रोकड़ पंजी में कैश डिटेल्स अंकित नहीं रहने पर डीएम ने प्रधान सहायकों को फटकार लगाते हुए रोकड़ पंजी को अपडेट करने का सख्त हिदायद दिया. सीडीपीओ कार्यालय खानपुर में तैनात निम्नवर्गीय लिपिक राजकुमार लाल दास के कार्य लापरवाही को देखते हुए प्रपत्र क गठित कर भेजा गया है. इस संबंध में एडीएम विभागीय जाँच को एक सप्ताह के भीतर जाँच कर जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने विभिन्न अंचल कार्यालयों में लंबित 44 मामले को अविलंब निष्पादित करने की हिदायत दी. मौके पर डीपीआरओ प्रमोद कुमार व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें