13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रविचारों व अनुभवों को साझा करने शोभा जायेगी जापान

/र/इ* उवि शिवाजीनगर की छात्रा शाकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चयनित /इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इअपने बौद्धिक शक्ति, परिश्रम व लगन के बल पर इंस्पायर योजना के तहत चयनित उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के वर्ग नवम की छात्रा अब जापान का दौरा कर अन्य देशों के छात्र व छात्राओं से अपने विचार व अनुभवों को परस्पर साझा […]

/र/इ* उवि शिवाजीनगर की छात्रा शाकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चयनित /इ/इसमस्तीपुर, प्रतिनिधि : /इअपने बौद्धिक शक्ति, परिश्रम व लगन के बल पर इंस्पायर योजना के तहत चयनित उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के वर्ग नवम की छात्रा अब जापान का दौरा कर अन्य देशों के छात्र व छात्राओं से अपने विचार व अनुभवों को परस्पर साझा करेगी. साथ ही जापान के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों का दौरा कर अपने प्रोजेक्ट के स्वरूप पर व्याख्यान माला भी देगी. बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी मुखदेव सिंह ने डीइओ को पत्र भेज मई में प्रस्तावित जापान दौरे को लेकर चयनित छात्रा से संबंधित आवेदन पत्र 15 फरवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि आवेदनों को समेकित कर भारत सरकार को भेजा जा सके. जानकारी के अनुसार चयनित छात्रा शोभा क्षेत्रीय स्तर पर द्वितीय नेशनल लेवल एग्जीविशन एंड प्रोग्राम कम्पटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. बताते चले कि जापान सरकार ने शाकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम को भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय से टैग करते हुए विज्ञान के क्षेत्र में अभिरुचि रखनेवाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम के तहत 30-30 छात्रों का दो ग्रुप तैयार किया जायेगा. जो जापान पहुंच थाइलैंड, फिलिपिंस व मलेशिया के छात्रों से अपने अनुभवों व प्रोजेक्ट को साझा करेगी. इस कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद, बांका, शेखपुरा, दरभंगा, पटना, भोजपुर, मधुबनी, नवादा व पूर्वी चंपारण के छात्रों का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें