/रकल्याणपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के लिए भाजपा प्रवासी सदस्यों का चयन किया गया है. जिन्हें चिहिंत पंचायत में प्रवास कर भाजपा का कम से कम दो हजार सदस्यों को जोड़ना है. जिसमें भागीरथपुर के लिए ललन साह, मुक्तापुर के लिए रामअशीष साह, खजुरी में मिथिलेश कुमार सिंह, वासुदेवपुर में कृष्णदेव राम, वीरसिंहपुर में देवशंकर ठाकुर, गोपालपुर में शिवनाथ सिंह, अजना में जोगींद्र पासवान, लदौरा में विजय शंकर ठाकुर, कल्याणपुर में दिनेश सहनी, ध्रुवगामा में सुरेंद्र ठाकुर, पुरुषोत्तमपुर में राकेश कुमार गुड्डू, बरहेता में रामविनोद ठाकुर, कुढवा में हरिकांत ठाकुर, तीरा में शशिधर देव, खरसंड पश्चिमी अमरनाथ सिंह, खरसंडपूर्वी में अंशु कुमार देव, रतवाड़ा में कामोद यादव, रामभद्रपुर में प्रभाकर सिंह, सिमरिया भिंडी में मुकेश कुमार सिंह, जितवरिया में नित्यानंद त्रिवेदी, बेलसंडी में श्याम नारायण शर्मा, मधुरापुर टॉरा में कृष्ण कुमार झा, सोमनाहा में सुधीर शर्मा, गोराई में सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, हजपुरवा में उपेंद्र ठाकुर, मालीनगर में उमेश ठाकुर, सैदपुर में मदनेश माधवन, सोरमार में राजीव ठाकुर, नामापुर में डा. तेज नारायण प्रसाद, चकमेहसी में हीरा लाल पासवान एवं कनौजर में अर्जुन पासवान है. इस संबंध में मंडल भाजपा अध्यक्ष प्रभात कुमार ने निर्धारित समय के अंदर हासिल कर लेने की जवाबदेही के साथ पंचायतवार प्रवास की जानकारी दी. इसे सदस्यता प्रभारी इंद्रमणि सिंह लगातार पंचायतवार मॉनेटिरिंग करते रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
/ू/रपंचायतों के लिए प्रवासी सदस्यों का हुआ चयन
/रकल्याणपुर, प्रतिनिधि : प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के लिए भाजपा प्रवासी सदस्यों का चयन किया गया है. जिन्हें चिहिंत पंचायत में प्रवास कर भाजपा का कम से कम दो हजार सदस्यों को जोड़ना है. जिसमें भागीरथपुर के लिए ललन साह, मुक्तापुर के लिए रामअशीष साह, खजुरी में मिथिलेश कुमार सिंह, वासुदेवपुर में कृष्णदेव राम, वीरसिंहपुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement