24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

/ू/रमिस्टु अखबार बेचकर करता था माता-पिता की देखभाल

/र/इ* विकलांग मां भी है बहुत दिनों से बीमार रो रो कर है बुरा हाल/इ/इ* बेटे की गम में पिता बार -बार हो रहे हैं बेसुध/इ/इखानपुर, प्रतिनिधि :/इ आर्थिक रूप से कमजोर व शारीरिक रूप से विकलांग मिस्टू अखबार बेचकर किसी तरह परिवार की तंगी हालात से जूझ रहा था. यह बिडम्बना हीं कहा जाय, […]

/र/इ* विकलांग मां भी है बहुत दिनों से बीमार रो रो कर है बुरा हाल/इ/इ* बेटे की गम में पिता बार -बार हो रहे हैं बेसुध/इ/इखानपुर, प्रतिनिधि :/इ आर्थिक रूप से कमजोर व शारीरिक रूप से विकलांग मिस्टू अखबार बेचकर किसी तरह परिवार की तंगी हालात से जूझ रहा था. यह बिडम्बना हीं कहा जाय, कि वह एक अंग से भी विकलांग था, जो माता पिता का एक मात्र सहारा था. लेकिन प्रकृति को कुछ और ही मंजूर था जो सोमवार को हुई अचानक घटना में गरीबी से जूझ रहा माता पिता का सहारा पूत्र छिन गया. मौत की खबर मिलते हीं जहां माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव मातम में डूबा हूआ है. इसे नसीब का ही दोष कहा जाय, मृतक मिस्टू का मां भी शारीरिक रूप से विकलांग है, जो बहुत दिनों से बीमार पड़ी है. बताया गया कि वह अपनी चचेरी बहन की शादी के लिए घटकैती में घूम रहा था. सोमवार को इसी दौरान दलसिंहसराय कोई लड़का के देखासुनी में जा रहा था, लेकिन उसे क्या मालूम उसके साथ अनहोनी घटना हो जायेगी. चक्का स्कूल से कुछ ही दूर पहले टेम्पो से उसकी मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने इलाज के लिए भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान मिस्टू की मौत हो गयी. पिता धनिक लाल सहनी भी बेटे की गम में खोये खेाये बैठें हैं. दोनों अपनी गरीबी और बेटे की गम में परिवार का सहारा अब कौन होगा कहकर बार-बार खूद को कोष रही है. इधर स्थानीय मुखिया राम नरेश राय के माता-पिता को सरकारी स्तर पर सहायता की सख्त जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें