/र/इफोटो संख्या : 6 व 7/इ/इ* लगाये गये पौधे, किया गया दीप यज्ञ/इ/इप्रतिनिधि, मोहीउद्दीननगर : /इस्थानीय उच्च विद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं को विभिन्न संस्कारों से संस्कारित किया गया. इस अवसर पर विद्यारंभ, पुंसवन, मुंडन, यज्ञोपवितं, दीक्षा संस्कार प्रदान किये गये. वहीं यज्ञशाला में मुख्य यजमानों के द्वारा गायत्री मंत्रों से यज्ञ की पूर्णाहुति अग्णि में प्रदान कर यज्ञ का समापन किया गया. संध्या में हरिद्वार से आये आचार्य लालबाबू, श्यामसुंदर चौधरी, रामबालक जी, गौड़ा देवी, विपिन जी आदि के द्वारा एक विशाल दीप यज्ञ का आयोजन किया गया . जिसमें दीप मालिकाएं सजायी गयी तथा अंधकार से प्रकाश की ओर चलने का संकल्प लिया गया. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए दीप यज्ञ के पूर्व पर्यावरणसेवी सुजीत भगत द्वारा उपलब्ध कराये गये. छायादार पौधे का रोपण किया गया. अनेक श्रद्घालुओं ने इस अवसर पर गायत्री चालीस और जीवन को सुंदर बनाने से संबंधित पुस्तकों का नि:षुल्क वितरण किया. यज्ञ को सफल बनाने में पीठ अध्यक्ष जनक किशोर कापर, संयोजक राधाकृष्ण साह, शषिधर देव, राकेश कुमार,सरपंच रणवीर साह, शशिभूषण राय, निर्मला देवी, मंजु मृदुल, चमेली देवी, अनिता सिंह, राजपती देवी, वीणा सिंह, सुशीला देवी, श्यामकिशोर कुंवर, विश्वनाथ सिंह, मीनाक्षी वर्मा, रामदेव साह, रणधीर कुमार, विधानचंद्र, सुजीत कुमार गुप्ता, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी. यज्ञ के दौरान आचायार्े ने यजमानों से दक्षिणा के रूप में अपनी एक बुराई का परित्याग करने व सात्विक आहार ग्रहण करने का प्रण करवाया.
Advertisement
/ू/रअनेक संस्कारों के साथ संपन्न हुआ गायत्री यज्ञ
/र/इफोटो संख्या : 6 व 7/इ/इ* लगाये गये पौधे, किया गया दीप यज्ञ/इ/इप्रतिनिधि, मोहीउद्दीननगर : /इस्थानीय उच्च विद्यालय में चल रहे त्रिदिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धालुओं को विभिन्न संस्कारों से संस्कारित किया गया. इस अवसर पर विद्यारंभ, पुंसवन, मुंडन, यज्ञोपवितं, दीक्षा संस्कार प्रदान किये गये. वहीं यज्ञशाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement