17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैनबसेरा : सुविधाओं से लैस होगा आश्रयहीनों का स्थल

समस्तीपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन योजना के तहत शहर के मगरदहीघाट पर रैनबसेरा का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद प्रशासन ने आश्रय स्थल के निर्माण से संबंधित प्राक्कलन व डिजाइन बनाने की प्रक्रिया में जुटा है. विभाग ने 37,03,000 राशि आवंटित कर दी है. जानकारी के मुताबिक रैनबसेरा […]

समस्तीपुर: नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शहरी जीविका मिशन योजना के तहत शहर के मगरदहीघाट पर रैनबसेरा का निर्माण कराया जायेगा. नगर परिषद प्रशासन ने आश्रय स्थल के निर्माण से संबंधित प्राक्कलन व डिजाइन बनाने की प्रक्रिया में जुटा है.

विभाग ने 37,03,000 राशि आवंटित कर दी है. जानकारी के मुताबिक रैनबसेरा सुविधाओं से लैस होगा. आश्रयहीन व्यक्तियों को बिछावन, कंबल, लॉकर सस्ते दर पर भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा.

रैनबसेरा शाम होते ही रौशनी से चकमक हो उठेगा. विभाग इसमें विद्युत कनेक्शन भी देने जा रही है. इओ शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि आश्रयविहीन लोगों की सूची तैयार की जा रही है. शहर के मगरदहीघाट स्थित रैनबसेरा को सुविधाओं से लैस करते हुए जीर्णोद्धार भी किया जायेगा. आश्रयविहीन महिलाओं के लिए अलग से रैन बसेरा का निर्माण कराया जायेगा. बताते चलें कि पूर्व के वर्षों में शहर के ताजपुर रोड स्थित बस स्टैंड से उत्तर एक छोटा सा रैनबसेरा बनाया गया था. वहीं मगरदहीघाट में भी एक रैनबसेरा स्थित है.

लेकिन, सुविधाओं के अभाव में यह रैन बसेरा मात्र जानवरों के रहने लायक बचा है. सर्वोच्च न्यायालय के परामर्शी रुपेश के सुझाव पर रैनबसेरा में रहने वाले आश्रयविहीन व्यक्तियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग से विचार विमर्श कर हेल्थ कार्ड भी बनवाया जायेगा. ताकि आश्रयहीन रोगियों का इलाज कराया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें