17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविका चयन की प्रक्रि या शुरू

30 जनवरी से होगी आम सभावारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र में लंबित चले आ रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. उक्त बात की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रगति ने देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में 11 सेविका तथा 12 सहायिका के पद पर बहाली केक लिये आवेदन […]

30 जनवरी से होगी आम सभावारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र में लंबित चले आ रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चयन की प्रक्रि या शुरू कर दी गयी है. उक्त बात की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रगति ने देते हुए बताया कि वर्ष 2013 में 11 सेविका तथा 12 सहायिका के पद पर बहाली केक लिये आवेदन पत्र जमा करवाया गया था. जिसकी बहाली प्रक्रि या लंबित थी. इसके लिए 30 जनवरी से आमसभा आयोजित कर बहाली की प्रक्रि या शुरू की जायेगी. जानकारी के अनुसार सतमलपुर बलाही केंद्र संख्या 143 पर सेविका चयन के लिए 30 जनवरी को आम सभा होगी. शेखोपुर जानकीनगर में दो फरवरी मोहीउद्दीनपुर पंडित टोला में तीन फरवरी, पुरनाही महमदा में चार फरवरी, रहुआ पूर्वी मल्लाह टोला में छह फरवरी, छतनेश्वर में सात, गोही गोही दक्षिण में नौ, रामपुरविशुन रामपुरविशुन में 10, सतमलपुर अल्पसंख्यक में 11, पुरनाही चारो में 12, पुरनाही चारो में 13, रहुआ पश्चिमी डीह टोला में 14 फरवरी को आम सभा होगी. इसी तरह छतनेश्वर परोरिया सहायिका पद के लिए 16, छतनेश्वर छतनेश्वर में 18, गोही नया टोला में 19, रामपुरविशुन रामपुरविशुन में 20, धुरलख धुरलख 21, सतमलपुर स्टेट बोरिंग 23, लखनपट्टी कशोर में 24 एवं लखनपट्टी लखनपट्टी में 24 फरवरी को आम सभा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें