फोटो संख्या : 4बंदियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजनप्रतिनिधि, रोसड़ा स्थानीय उप कारा में जेल प्रशासन के मार्गदर्शन में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बंदियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का उद्घाटन काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने किया. सभी वार्ड के बंदियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उद्घाटन भाषण में सुश्री गौरव ने कहा कि इसे जेल नहीं सुधार गृह समझें बंदी. बंदी अपनी प्रतिभा को निखारें. अच्छे उन्होंने इस आयोजन के लिए संस्था को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक सरवर इमाम खान ने किया. बंदियों ने एक से एक गीत प्रस्तुत कर लोगों को मन-विभोर कर दिया. गायन-वादन में वार्ड आठ के टीम को प्रथम पुरस्कार, वार्ड चार के टीम को द्वितीय, वार्ड सात के टीम को तृतीय एवं साफ-सफाई में बेस्ट अवार्ड वार्ड तीन को देकर पुरस्कृत किया गया. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम यमुना क्लब को कैरम बोर्ड एवं प्रतिद्वंद्वी गंगा क्लब को वॉलीबॉल एवं नेट देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर निर्णायक मंडल में केआरपी देव कुमार, लिपिक किशोर कुणाल, चिकित्सक डॉ बीके दा, परिधापक सुरेंद्र प्रसाद के अलावा औसेफा के सचिव ललित कुमार, को-ऑर्डिनेटर संतोष कुमार, उच्च कक्षपाल मो़ असलम खान, साक्षरताकर्मी नंदु महतो आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
इसे जेल नहीं सुधार गृह समझें : काराधीक्षक
फोटो संख्या : 4बंदियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजनप्रतिनिधि, रोसड़ा स्थानीय उप कारा में जेल प्रशासन के मार्गदर्शन में अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में बंदियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का उद्घाटन काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने किया. सभी वार्ड के बंदियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. उद्घाटन भाषण में सुश्री गौरव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement