गैस चूल्हे से झुलसे थे गृहस्वामी व नौकरानी गृहस्वामी पर 50 हजार रुपये गबन का लगाया आरोपप्रतिनिधि, वारिसनगरमथुरापुर ओपी के विकासनगर में गैस चूल्हे से झुलसी महिला की मौत के मामले में परिजनों ने गृहस्वामी को आरोपित किया है. इसकी प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज कराते हुए मृतका स्व. बसंती देवी की पुत्री कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआरा गांव निवासी गनीता देवी ने कहा है कि उसकी मां विकासनगरवासी कैलाश सिंह के यहां विगत पांच वर्षों से एक हजार रुपये मासिक पगार पर काम कर रही थी. गत 19 जनवरी 15 को कैलाश की लापरवाही से सिलिंडर में आग लग गयी. इसमें उसकी मां व कैलाश की पत्नी झुलस गयी थी. चार घंटे के बाद उन्हें सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर अपनी मां को उसने शौचालय में बंद पाया. काफी शोर मचाने पर सदर अस्पताल में ले गये जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आवेदन में कहा गया है कि मकान मालिक के यहां उनकी मां का पगार का पचास हजार रुपये बाकी था. इसको गबन करने के लिए ही इलाज में आनाकानी की गयी. इससे उसकी मां की मौत हो गयी. जबकि खुद की पत्नी के उपचार में काफी तबज्जो दी. इधर ओपी अध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.
Advertisement
नौकरानी मौत मामले में गृहस्वामी पर प्राथमिकी
गैस चूल्हे से झुलसे थे गृहस्वामी व नौकरानी गृहस्वामी पर 50 हजार रुपये गबन का लगाया आरोपप्रतिनिधि, वारिसनगरमथुरापुर ओपी के विकासनगर में गैस चूल्हे से झुलसी महिला की मौत के मामले में परिजनों ने गृहस्वामी को आरोपित किया है. इसकी प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज कराते हुए मृतका स्व. बसंती देवी की पुत्री कल्याणपुर थाना क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement