13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा सील : रेल मंडल में हाइअलर्ट

समस्तीपुर. ओबामा के भारत आने के निमंत्रण को लेकर पाकिस्तान में बैठे मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड पाकिस्तान से तीनों आतंकी के भेजे जाने सूचना पर मंडल में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर रेल प्रशासन ने हाइअलर्ट घोषित कर दिया. विदेशी सीमा सील कर एसएसबी के सहयोग से सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा रही […]

समस्तीपुर. ओबामा के भारत आने के निमंत्रण को लेकर पाकिस्तान में बैठे मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड पाकिस्तान से तीनों आतंकी के भेजे जाने सूचना पर मंडल में सुरक्षा की तैयारियों को लेकर रेल प्रशासन ने हाइअलर्ट घोषित कर दिया. विदेशी सीमा सील कर एसएसबी के सहयोग से सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जा रही है. विदेशी सीमा से आने वाले संदिग्ध लोगों के अलावा महत्वपूर्ण गाडि़यों के हर बोगी मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली जा रही है. साथ ही श्वानदस्ता के सहयोग से रेलवे ट्रेकों की निगरानी जांच की जा रही है. मंडल सुरक्षा आयुक्त कुमार निशांत ने कहा कि सभी इंस्पेक्टरों की छुट्टी रद्द करते सख्त हिदायत दी गयी है कि सीमा क्षेत्र में आने संवेदनशील स्टेशनों में जयनगर, दरभंगा, सकरी, नरकटियागंज, रक्सौल के स्टेशन परिसरों के अलावा गुजरने सभी महत्वपूर्ण गाडि़यों जिला पुलिस व एसएसबी के सहयोग से जांच करें. साथ ही लावारिस वस्तुओं यात्रियों की शिकायत मिलने अविलंब टीम को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.साथ ही सीआइबी को जांच में शामिल रहने को कहा गया है. रात्री गाडि़यों में विशेष दस्ता को लगाकर ट्रेनों सुरक्षित यात्रा कराना रेल प्रशाासन की जिम्मेवारी है. इधर रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने कहा कि सभी इस्पेक्टरों, थानाध्यक्ष को मंडल से गुजरनेवाली सभी गाडि़यों की सघन जांच चलाने का आदेश दिया गया है. साथ ही स्टेशन परिसर व प्लेटफॉमार्ें में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें