10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोहपूर्वक मनायी गयी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती

फोटो संख्या : 7प्रभात खबर टोली, समस्तीपुरसमाहरणालय परिसर में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू, डीडीसी आरके शर्मा, एडीएम गौतम पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. रोसड़ा : स्थानीय कठरबन्नी मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में ‘नेताजी जयंती’ प्रधानाचार्य वाणीकान्त झा की […]

फोटो संख्या : 7प्रभात खबर टोली, समस्तीपुरसमाहरणालय परिसर में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. जिलाधिकारी एम. रामचंद्रुडू, डीडीसी आरके शर्मा, एडीएम गौतम पासवान समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. रोसड़ा : स्थानीय कठरबन्नी मुहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में ‘नेताजी जयंती’ प्रधानाचार्य वाणीकान्त झा की अध्यक्षता में मनायी गयी़ उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने उनके जीवन से जुड़ी कई प्रेरक बातों की जानकारी देते हुए उससे सीख लेने का आह्वान किया़ कार्यक्रम में छात्रा कोमल कुमारी, अंजलि कुमारी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा़ मौके पर उपस्थित आनंद प्रकाश, अरुण मंडल, मीना, संतोष कुमार, संजीव चौधरी आदि ने भी नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी बच्चों को दी़ इसी प्रकार पांचूपुर के ज्ञान सरोवर स्कूल के सभागार में जयंती के अवसर पर ‘बीएसएस क्लब’ के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया़ निबंध प्रतियोगिता के बाद क्लब के श्याम ठाकुर, जितेंद्र कुमार यादव, मुख्य संरक्षक विकेश कुमार कुशवाहा, राजेश कुमार सुमन, अमित कुमार झा, चन्द्रदेव कुमार, अशोक कुमार आदि ने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवनी को अनुकरणीय बताया़ सफल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर इसी संस्थान में एसडीओ कुंदन कुमार के हाथों पुरस्कृत किया जायेगा़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel