18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहर, आकाशदीप, संदीप, आलोक प्रीक्वार्टर में पराजित

फोटो संख्या : 15* आज खेला जायेगा फाइनलसमस्तीपुर. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स प्रीक्वार्टर में प्रियांशु व अनामिका ने दीपक व शिल्पा को 30-19, उदय राजन व अंशु ने आदित्य व पारुल को 30-21 से शिकस्त दी. पुरुष एकल स्पर्धा के प्रीक्वार्टर में अमन राजन […]

फोटो संख्या : 15* आज खेला जायेगा फाइनलसमस्तीपुर. जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित बिहार सीनियर राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप में मिक्स डबल्स प्रीक्वार्टर में प्रियांशु व अनामिका ने दीपक व शिल्पा को 30-19, उदय राजन व अंशु ने आदित्य व पारुल को 30-21 से शिकस्त दी. पुरुष एकल स्पर्धा के प्रीक्वार्टर में अमन राजन ने मनोहर को 21-16, 21-9, अमरीश ने आकाश को 21-7, 20-22, 21-19 से संघर्ष मुकाबले में शिकस्त दी. सरफराज आलम ने आकाशदीप को 21-19, 21-10, सुधीर ने रीतेश को 21-17, 21-14 से, उज्जवल प्रकाश ने संतू को 21-13, 21-18 से, शुभम ने संदीप को 21-11, 21-19, गौरव सिद्धार्थ ने आलोक उपाध्याय को 21-7, 21-16 से मात दी. पुरुष डबल्स स्पर्धा प्रीक्वार्टर में आकाशदीप और संदीप ने सुधीर व इशांत अली को 21-10, 21-16, शुभम कुमार और शुभम कुमार सिंह ने उज्जलव प्रकाश व गौरव को 20-22, 21-17, 21-15 से पराजित किया. इनबॉक्स अमरीश, उज्जवल, सुधीर व शुभम सेमीफाइनल में फोटो संख्या : 16 से 19 तकसमस्तीपुर. पुरुष एकल वर्ग क्वार्टर फाइनल स्पर्धा में समस्तीपुर के अमरीश कुमार ने गत वर्ष के विजेता पटना के अमन रंजन को 21-12, 21-15, 22-20 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. समस्तीपुर के ही उज्जवल प्रकाश ने मुजफ्फरपुर के सरफराज आलम को 21-14, 26-24, पटना के सुधीर कुमार ने पटना के ही शुभम को 21-14, 21-15 व मुजफ्फरपुर के शुभम सिंह ने समस्तीपुर के गौरव सिद्धार्थ को 18-21, 21-18, 21-18 से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी. इस जीत पर संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, सचिव तरुण कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, जिप सदस्य रंजीत निर्गुनी ने खिलाडि़यों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें